अमरावती

रघुवीर स्वीट में सजेगा आज 31 किलों का केक

2 जनवरी को काटकर किया जाएगा भक्तिधाम में वितरीत

अमरावती/दि. 31 – शहर के सुविख्यात प्रतिष्ठान रघुवीर स्वीट में आज सजेगा 31 किलो का शुद्ध शाकाहारी केक. रघुवीर परिवार व्दारा हर उत्सव तथा त्यौहार पर शहरवासियों के लिए नए-नए उपक्रम आयाजित किए जाते है. इसी श्रृखंला में साल 2021 को विदाई तथा साल 2022 के आगमन पर श्याम चौक स्थित रघुवीर स्वीट में 31 किलों के विशाल केक का निर्माण किया जा रहा है. यह केक दो दिनों तक आकर्षण का केंद्र रहेगा.
रघुवीर परिवार व्दारा केक निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है. यह केक पूरी तरह से शाकाहारी है आज यह केक श्याम चौक स्थित रघुवीर स्वीट मार्ट में रखा जाएगा और 2 जनवरी को इसे काटकर भक्तिधाम में वितरीत किया जाएगा. शहर में संभवत: पहली बार 31 किलों के विशाल केक का निर्माण किया गया है यह आज ग्राहकों के समक्ष होगा.

Back to top button