अमरावती

आज 320 की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव, 11 की मौत

529 को मिला डिस्चार्ज, 1190 का चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – विगत कुछ दिनों से लगातार सुस्त हो रही कोविड संक्रमण की रफ्तार के तहत आज शुक्रवार को केवल 320 नागरिकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 93 हजार 488 पर जा पहुंची है. वहीं शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान जिले के कोविड अस्पतालों में कुल 11 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. जिनमें 10 स्थानीय मरीजों सहित बाहरी जिले के 1 मरीज का समावेश रहा. जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 1 हजार 487 पर जा पहुंची है. साथ ही बाहरी जिलों के 173 मृतकों को जोडकर यह आंकडा 1 हजार 660 पर जा पहुंचा है. शुक्रवार को मृत हुए मरीजों में मनपा क्षेत्र के 2 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 8 मरीजों का समावेश रहा.
इसके अलावा शुक्रवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 529 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 88 हजार 169 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं.
इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 3 हजार 820 है. जिनमें मनपा क्षेत्र के 944 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 2 हजार 888 मरीजों का समावेश है. इसके अलावा इस समय 1 हजार 190 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 684 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1 हजार 958 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.

  • पॉजीटिविटी रेट में और आयी कमी, रिकवरी रेट बढा

बीते 24 घंटे के दौरान 7 हजार 196 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से मात्र 4.44 प्रतिशत लोगों की ही टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. विगत दस दिनों से पॉजीटिविटी रेट में लगातार कमी आ रही है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण बढकर 94.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है. रिकवरी रेट में भी विगत कुछ दिनों से इजाफा हो रहा है. इसे एक तरह से अमरावती जिले के लिए काफी राहतवाली स्थिती कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button