आज तीसरे दिन 12 मंडी से 322 नामांकन उठे,51 दाखिल
अब तक 889 नामांकन उठाएं गए और 73 दाखिल
अमरावती/दि.28– जिले की अमरावती समेत 12 कृषि उपज मंडी के आगामी 28 व 30 अप्रैल को होने जा रहे है. सोमवार 27 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के आज तीसरे दिन कुल 322 नामांकन उठाए गए. जबकि आज तीसरे दिन 51 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. अब तक सभी कृषि उपज मंडी से 889 नामांकन उठाए गए है. जबकि 73 नामांकन अब तक दाखिल हुए है. नामांकन उठाने और दाखिल करने की प्रक्रिया 3 अप्रैल तक चलनेवाली है.
सहकार प्राधिकरण द्बारा कृषि उपज मंडी के चुनाव 28 व 30 अप्रैल को दो चरणों में करवाए जाने की अधिसूचना जारी करने के बाद सोमवार 27 मार्च से अमरावती, धामणगांव रेलवे, अंजनगांव, दर्यापुर, वरूड, चांदुर बाजार, मोर्शी, तिवसा, नांदगांव खंडेश्वर, चांदुर रेल्वे, अमरावती और धारणी ऐसे 12 कृषि उपज मंडी में नामांकन उठाने और दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन सभी 12 उपज मंडी में तीन दिनों में कुल 889 नामांकन उठाए गए है. जबकि 73 नामांकन अब तक दाखिल हुए है. आज तीसरे दिन कुल 322 नामांकन उठाए गए. जबकि 51 नामांकन दाखिल हुए. आज नामांकन उठानेवालों की संख्या में अमरावती कृषि उपज मंडी से 61 नामांकन उठाए गए है. इसके अलावा अंजनगांव मंडी से 30, धामणगांव रेलवे 13, दर्यापुर 38, वरूड 6, चांदुर बाजार 22, अचलपुर 38, मोर्शी 26, तिवसा 10, नांदगांव खंडेश्वर 34, धारणी 33 और चांदुर रेल्वे कृषि उपज मंडी से 11 नामांकन उठाए गए है.
आज जो 51 नामांकन दाखिल हुए है. उनमें धामणगांव रेलवे मंडी में 2, अंजनगांव 19, दर्यापुर 4, चांदुर बाजार 8, नांदगांव खंडेश्वर 3, अमरावती 6, अचलपुर 11 और धारणी उपज मंडी में 8 नामांकन दाखिल हुआ है. नामांकन उठाने और दाखिल करने का समय हर दिन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है.
* कल रहेगा अवकाश
जिले की 12 कृषि उपज मंडी के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन गुरूवार 30 मार्च को रामनवमी अवकाश का दिन रहने से चुनावी कामकाज बंद रहनेवाला है. इस कारण अब इच्छुक उम्मीदवार शुक्रवार 31 मार्च को नामांकन दाखिल करने के साथ उठा सकेंगे.
* मतदान के 24 घंटे पूर्व प्रचार बंद
जिले में उपज मंडी के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उसी दिन से आचार संहिता लागू हुई है. जो मतगणना पूर्ण होने तक रहेगी. मतदान के 24 घंटे पूर्व यानी जिस 6 मंडी में 28 अप्रैल को मतदान होनेवाला है. वहां 26 अप्रैल की शाम से तथा जिन 6 मंडी में 30 अप्रैल को चुनाव होनेवाला है. उस निर्वाचन क्षेत्र मेें 28 अप्रैल की शाम से प्रचार बंद करने के निर्देश राज्य सहकारी प्राधिकरण द्बारा जिला चुनाव अधिकारी को दिए गए है.