अमरावतीमुख्य समाचार

आज 343 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 1 की मौत

611 मरीज हुए कोविड मुक्त

अमरावती/दि.29– बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 343 कोविड पॉजीटीव मरीज पाये गये है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 2 हजार 949 हो गई है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 1 हजार 738 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 1 हजार 211 मरीजों का समावेश है. इनमें से 89 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 1 हजार 671 व ग्रामीण क्षेत्र में 1 हजार 189 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही जिले में विगत दो वर्षों के दौरान कोविड संक्रमण की वजह से मरनेवालों की संख्या बढकर 1 हजार 612 पर जा पहुंची है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, विगत 24 घंटे के दौरान 611 मरीज कोविड मुक्त हुए.

* पॉजीटिविटी रेट 24.73 व रिकवरी रेट 95.59 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 1 हजार 387 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 24.73 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 95.59 फीसद के स्तर पर है.

* संभाग में 1,423 पॉजीटीव, 1,848 हुए कोविड मुक्त
विगत 24 घंटे के दौरान समूचे संभाग में 1 हजार 423 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 192, यवतमाल के 288, बुलडाणा के 507 व वाशिम के 93 मरीजों का समावेश है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 1 हजार 848 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 429, यवतमाल के 303, बुलढाणा के 322 व वाशिम के 183 व्यक्तियों का समावेश रहा. संभाग में अब तक 3 लाख 82 हजार 889 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 66 हजार 494 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 927 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 612, अकोला के 1 हजार 441, यवतमाल के 1 हजार 791, बुलडाणा के 679, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.

Back to top button