अमरावतीमुख्य समाचार

आज 39 पॉजीटीव मिले, 2 की ओमिक्रॉन रिपोर्ट भी पॉजीटीव

जिले में फिर फूटा कोरोना बम, ओमिक्रॉन ने दी दस्तक

* लंबे समय बाद संक्रमितों की संख्या में आया भारी उछाल

* संक्रमितों की संख्या बढने और ओमिक्रॉन की दस्तक से जबर्दस्त हडकंप

अमरावती/दि.4- जिले के स्वास्थ्य महकमे में आज उस समय जबर्दस्त हडकंप मच गया, जब एक साथ 39 लोगोें की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. साथ ही साथ इससे पहले पुणे स्थित प्रयोगशाला भेजे गये 3 संक्रमितोें के सैम्पलों में से 2 संक्रमितों के सैम्पलों में ओमिक्रॉन वेरियंट का संक्रमण रहने की पुष्टि हुई. हालांकि ओमिक्रॉन संक्रमित पाये गये मरीज युगांडा से नागपुर लौटे थे और वहां से विशेष एम्बुलन्स के जरिये उन्हेें इलाज हेतु अमरावती लाया गया था. साथ ही आयसोलेशन की अवधि पूर्ण करने तथा अगली रिपोर्ट निगेटीव आने के बाद उन्हें यहां से डिस्चार्ज दिया जा चुका है. किंतु जिले में ओमिक्रॉन वेरियंट के दस्तक दे देने एवं अचानक ही कोविड संक्रमितों की संख्या में उछाल आने के चलते स्वास्थ्य महकमे सहित जिले के आम जनमानस में जबर्दस्त खलबली व सनसनी का माहौल है.
* एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 100 के पार
विगत 24 घंटे के दौरान जिले में 39 नये संक्रमित पाये जाने के साथ ही अब जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 105 पर जा पहुंची है. यह लंबे समय बाद हुआ है, जब एक्टिव पॉजीटीव मरीजोें की संख्या ने 100 की संख्या को पार किया है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 88 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 17 मरीजों का समावेश है. इसमें से 11 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 83 व ग्रामीण क्षेत्र में 11 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है.

* पॉजीटिविटी रेट 5.04 व रिकवरी रेट 98.33 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 773 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 5.04 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. विगत कई माह के बाद पॉजीटिविटी रेट ने भी जबर्दस्त उछाल भरा है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 98.33 फीसद है.

* संभाग में 76 संक्रमित, 11 डिस्चार्ज
वहीं आज समूचे संभाग में 76 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 20, यवतमाल के 11, बुलडाणा के 5 तथा वाशिम के 1 व्यक्ति का समावेश रहा. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 11 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 10 व यवतमाल के 1 व्यक्ति का समावेश रहा. संभाग में अब तक 3 लाख 58 हजार 141 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 52 हजार 23 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 900 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 600, अकोला के 1 हजार 432, यवतमाल के 1 हजार 788, बुलडाणा के 676, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button