अमरावती /दि.30- आगामी 26 अप्रैल को अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-07 हेतु होने जा रहे चुनाव के लिए आज एक प्रत्याशी द्वारा 4 नामांकन दाखिल किये गये. वहीं आज जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अमरावती संसदीय सीट हेतु 75 नामांकन पत्रों की विक्री हुई.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखडे ने जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर 4 अलग-अलग सेट में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि, अमरावती संसदीय सीट से चुनाव लडने के इच्छूक आगामी 4 अप्रैल तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते है. जिसके उपरान्त 5 अप्रैल को सभी नामांकनों की पडताल होगी. जिसके बाद 8 अप्रैल तक नामांकन पीछे लिये जा सकेंगे. जिसके उपरान्त प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची घोषित करते हुए चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा और फिर 6 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा. इसके पश्चात मंगलवार 4 जून को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किये जाएंगे तथा आदर्श आचार संहिता गुरुवार 6 जून तक लागू रहेगी.