अमरावती/दि.11- बुधवार को अमरावती जिले में 4 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये तथा 7 मरीज कोविड मुक्त होकर अस्पतालों से अपने घर लौटे. सौभाग्य से बुधवार को अमरावती जिले में एक बार फिर कोविड संक्रमण के चलते किसी की मौत नहीं हुई. इसके साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 96 हजार 589 पर जा पहुंची है. वहीं जिले में अबतक कुल 94 हजार 958 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. वहीं बुधवार को समूचे संभाग में 19 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 4, यवतमाल के 3, बुलडाणा के 6 व वाशिम के 2 मरीजों का समावेश रहा. इसके अलावा बुधवार को संभाग में 20 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 1, यवतमाल के 2, बुलडाणा 8, वाशिम के 2 नागरिक शामिल है. इसके अलावा बुधवार को संभाग के अकोला जिले में 2 संक्रमितों की मौत हुई है. संभाग में अब तक 3 लाख 56 हजार 938 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 3 लाख 50 हजार 744 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं अब तक 5 हजार 626 मरीजों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. जिनमें अकोला के 1 हजार 202, यवतमाल के 1 हजार 787, बुलडाणा के 672 तथा वाशिम के 403 मरीजों का समावेश रहा.