अमरावतीमुख्य समाचार

आज 464 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 51 को मिला डिस्चार्ज

अमरावती/दि.24– बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 464 पॉजीटीव मरीज पाये गये है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 3 हजार 559 हो गई है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 2 हजार 282 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 1 हजार 277 मरीजों का समावेश है. इनमें से 90 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 2 हजार 222 व ग्रामीण क्षेत्र में 1 हजार 247 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, विगत 24 घंटे के दौरान 51 मरीज कोविड मुक्त हुए.

* पॉजीटिविटी रेट 37.27 व रिकवरी रेट 94.92 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 1 हजार 245 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से रिकॉर्ड 37.27 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. यह इस समय का सर्वाधिक पॉजीटीविटी रेट है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण घटकर 94.92 फीसद के स्तर पर जा पहुंचा है.

* संभाग में 1,510 पॉजीटीव, 545 हुए कोविड मुक्त, 1 की मौत
विगत 24 घंटे के दौरान जहां समूचे संभाग में 1 हजार 510 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 215, यवतमाल के 359, बुलडाणा के 297 व वाशिम के 175 मरीजों का समावेश है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 545 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 123, यवतमाल के 118, बुलढाणा के 186 व वाशिम के 67 व्यक्तियों का समावेश रहा. इसके अलावा विगत 24 घंटे के दौरान संभाग के बुलडाणा जिले में कोविड संक्रमण की वजह से 1 संक्रमित की मौत हुई है. संभाग में अब तक 3 लाख 76 हजार 60 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 58 हजार 555 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 910 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 602, अकोला के 1 हजार 436, यवतमाल के 1 हजार 789, बुलडाणा के 679, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.

संभाग में आज कहां कितने पॉजीटीव व कोविड मुक्त
जिला          पॉजीटीव    डिस्चार्ज
अमरावती     464             51
अकोला         215            123
यवतमाल      359            118
बुलडाणा       297            186
वाशिम         175            67
कुल             1,510         545

Related Articles

Back to top button