* संभाग में 3 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले
अमरावती/दि.5- इस समय अमरावती जिले सहित समूचे संभाग में कोविड संक्रमण ने एक बार फिर जबर्दस्त तरीके से अपने पांव पसारने शुरू कर दिये है. जिसके चलते संक्रमितों की संख्या में वृध्दि होने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. गत रोज जहां अमरावती जिले में 39 संक्रमित पाये गये थे, वहीं आज 47 लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. इसके अलावा समूचे संभाग में आज 128 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है. साथ ही संभाग में 3 संक्रमितों की ओमिक्रॉन टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजीटीव आयी है. जिनमें अकोला में 1 तथा बुलडाणा के 2 लोगोें का समावेश है.
अमरावती जिला सामान्य अस्पताल व स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज आरटीपीसीआर टेस्ट में 40 तथा रैपीड एंटीजन टेस्ट में 7 लोगों को कोविड संक्रमित पाया गया. जिनमें तीन वर्षीय बच्चे सहित 27 पुरूषों व 20 महिलाओं का समावेश रहा. इन 47 संक्रमितों में अमरावती मनपा क्षेत्र के 36 तथा अचलपुर के 3, अंजनगांव सुर्जी के 2 व धामणगांव रेल्वे के 6 नागरिकों का समावेश है. ऐसे में अमरावती मनपा क्षेत्र एकबार फिर कोविड संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. वहीं अचलपुर व अंजनगांव सुर्जी में भी संक्रमण धीरे-धीरे अपना पांव पसारता दिखाई दे रहा है.
* एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 150 के पार
विगत 24 घंटे के दौरान जिले में 47 नये संक्रमित पाये जाने के साथ ही अब जिले में एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढकर 152 पर जा पहुंची है. बता दें कि, गत रोज ही एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या ने एक झटके के साथ शतक की संख्या को पार किया था. वहीं 24 घंटे के दौरान यह संख्या 150 के स्तर को पार कर गई है. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में मनपा क्षेत्र के 124 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 28 मरीजों का समावेश है. इसमें से 13 मरीज कोविड अस्पताल में भरती है. वहीं मनपा क्षेत्र में 127 व ग्रामीण क्षेत्र में 12 मरीजों को होम आयसोलेशन में रखा गया है.
* पॉजीटिविटी रेट 3.62 व रिकवरी रेट 98.33 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 1 हजार 299 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 3.62 फीसद की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 98.33 फीसद है.
* संभाग में 128 संक्रमित, 11 डिस्चार्ज
वहीं आज समूचे संभाग में 128 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें अकोला के 50, यवतमाल के 19, बुलडाणा के 9 तथा वाशिम के 3 व्यक्तियों का समावेश रहा. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 11 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अकोला के 9 व यवतमाल के 2 व्यक्तियों का समावेश रहा. इसके साथ ही संभाग में अब तक 3 कोविड संक्रमितों की ओमिक्रॉन टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आ चुकी है, जिनमें अकोला के 1 व बुलडाणा के 2 संक्रमितोें का समावेश है. संभाग में अब तक 3 लाख 58 हजार 269 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 52 हजार 34 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 900 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 600, अकोला के 1 हजार 432, यवतमाल के 1 हजार 788, बुलडाणा के 676, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.