अमरावतीमुख्य समाचार

आज 485 संक्रमित मिले

अमरावती/दि.16- शहर सहित जिले में कोरोना तेजी से फैलते जा रहा है. जिसके चलते प्रशासन की चिंताएं बढने लगी है. मंगलवार को जिले में 485 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकडा 26 हजार 228 हो चुका है. वहीं 3 कोरोना संक्रमितों की मौत होने से मृतकोें का आंकडा 442 तक पहुंच गया है. हाल की घडी में एक्टिव मरीज 1516 बताये गये है. वहीं रिकवरी रेट 92.53 फीसदी है. जब कि डबलिंग रेट 266.1 है. अब तक 1 लाख 97 हजार 580 लोगोें के कोरोना टेस्ट हो चुके है.

Back to top button