आज ५९ की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई १२०६
धारणी में पहली बार एक साथ पांच कोरोना संक्रमित मिले
प्रतिनिधि/दि.१८
अमरावती-अमरावती शहर सहित जिले में अब कोरोना का संक्रमण काफी रफ्तार पकड चुका है और अब अमरावती में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या १ हजार २०६ पर जा पहुंची है. बता दें कि, तीन दिन पूर्व ही अमरावती में कोरोना संक्रमितोें का आंकडा १ हजार की संख्या पर पहुंचा था और महज तीन दिनोें के भीतर ही अमरावती में कोरोना ने दोहरा शतक लगा दिया है. इन्हीं तीन दिनों के दौरान तीन कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जिसके चलते अमरावती में कोरोना से होनेवाली मौतों का आंकडा ३८ पर जा पहुंचा है. शनिवार को चार चरणों में मिली रिपोर्ट में कोरोना के कुल ५९ नये संक्रमित पाये गये. जिनमें अमरावती के शहरी इलाके के साथ-साथ बडी संख्या में ग्रामीण इलाकोें से कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, शनिवार को पहली बार धारणी तहसील से एक साथ पांच कोरोना संक्रमित पाये गये है. बता दें कि, शनिवार को ४१ लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट विद्यापीठ की कोविड लैब से पॉजीटिव आयी. वहीं रैपीड एंटीजन टेस्ट के जरिये ७ लोगों की रिपोर्ट बडनेरा और १० लोगोें की रिपोर्ट विलास नगर के टेस्ट सेंटर से पॉजीटिव आयी है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह संगाबा अमरावती विवि की कोविड टेस्ट लैब से सबसे पहले १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिसमें धारणी कोरोंटाईन सेंटर में रहनेवाले ४३ वर्षीय पुरूष, ३५ वर्षीय महिला, १८ वर्षीय महिला, ३२ वर्षीय पुरूष व २८ वर्षीय पुरूष का समावेश रहा. वहीं इसके अलावा जेल कॉर्टर निवासी २२ वर्षीय महिला, चिलमछावणी परिसर निवासी ४७ वर्षीय महिला, भाजीबाजार निवासी ४८ वर्षीय पुरूष, नवजीवन कालोनी निवासी ३० वर्षीय पुरूष, वरूड निवासी २७ वर्षीय महिला, वालकट कंपाउंड निवासी २१ वर्षीय महिला, नवजीवन कालोनी निवासी २५ वर्षीय महिला, एकवीरा नगर निवासी ४८ वर्षीय पुरूष, खोलापुरी गेट निवासी ४३ वर्षीय पुरूष तथा पीडीएमसी के इंटर्न होस्टेल निवासी २४ वर्षीय पुरूष का समावेश रहा. वहीं एक अन्य २४ वर्षीय महिला को कोरोना पॉजीटिव पाया गया. इसके बाद अपरान्ह ३ बजे १६ लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव रहने की जानकारी सामने आयी. जिसमें से विद्यापीठ की कोविड टेस्ट लैब द्वारा विजयपथ नगर निवासी ३८ वर्षीय पुरूष, न्यू कांग्रेस नगर निवासी ५५ वर्षीय पुरूष, रूख्मिनीनगर निवासी ४ वर्षीय बालक, बजरंग नगर निवासी २३ वर्षीय महिला, चपरासीपुरा निवासी १६ वर्षीय युवती, रतनगंज निवासी ५५ वर्षीय पुरूष, चपरासीपुरा निवासी ५० वर्षीय महिला तथा पीडीएमसी से संबंधित २७ वर्ष आयुवाले दो पुरूषों को कोरोना संक्रमित पाया गया. वहीं बडनेरा के मोदी अस्पताल में बनाये गये रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटर से तपोवन निवासी ३१ वर्षीय महिला, कैम्प निवासी ४७ वर्षीय महिला, चांदसपुरा (नांदगांव खंडेश्वर) निवासी ६२ वर्षीय महिला, पुलिस कालोनी (गोपाल नगर) निवासी ३९ वर्षीय महिला व १२ वर्षीय बालिका तथा पानअटाई (अंजनगांव सूर्जी) निवासी ५१ वर्षीय महिला व २३ वर्षीय महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसके पश्चात शनिवार की दोपहर करीब ३.३० बजे विद्यापीठ की कोविड टेस्ट लैब द्वारा १६ अन्य मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव रहने की जानकारी दी गई. इन १६ नये संक्रमितों में अचलपुर निवासी ३९ वर्षीय पुरूष, साजीया नगर (परतवाडा) निवासी २५ वर्षीय पुरूष व २२ वर्षीय महिला, पूर्णा नगर (भातकुली) निवासी २६ वर्षीय पुरूष, २० वर्षीय पुरूष, २६ वर्षीय महिला, ५५ वर्षीय महिला, ५८ वर्षीय पुरूष, तारखेडा निवासी ४ वर्षीय बालक व ९ वर्षीय बालक, बियाणी चौक (कैम्प) निवासी ४८ वर्षीय महिला, पुनर्वसन कालोनी निवासी ६२ वर्षीय पुरूष, लुंबिनी नगर निवासी २२ वर्षीय पुरूष तथा यावली शहीद निवासी ४० वर्षीय महिला, २१ वर्षीय महिला का समावेश रहा. इसके अलावा शनिवार की दोपहर बाद समाचार लिखे जाने तक दोनों रैपीड टेस्ट सेंटरों से अन्य११ लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. जिनमें धनुवाडी जुना बायपास रोड निवासी ४२ वर्षीय आयुवाले दो पुरूष व ११ वर्षीय बालिका, अकोली रेल्वे स्टेशन रोड निवासी ४३ वर्षीय पुरूष, रामपुरी कैम्प निवासी ४५ वर्षीय महिला, खोलापुरी गेट निवासी ५३ वर्षीय महिला व २७ वर्षीय महिला, सराफा बाजार निवासी २३ वर्षीय पुरूष व २८ वर्षीय महिला, दशहरा मैदान निवासी ४६ वर्षीय महिला, खापर्डे बगीचा निवासी ३३ वर्षीय महिला का समावेश रहा.