अमरावती

आज 631 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 3 की मौत

806 को मिला डिस्चार्ज, 1321 का चल रहा इलाज

अमरावती / प्रतिनिधि दि. 6 – शनिवार 6 मार्च को जिले में 631 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या बढकर 39 हजार 78 पर जा पहुंची. वहीं शनिवार को 24 घंटे के दौरान 3 कोरोना संक्रमितोें की मौत होने की जानकारी सामने आयी है. इसके साथ ही जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर 555 पर जा पहुंची है.
इसके अलावा शनिवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 806 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 31 हजार 555 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. साथ ही इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 6 हजार 968 है, जिसमें से 1 हजार 321 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 4 हजार 37 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार 610 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं.
जिले के लिए राहतवाली बात यह है कि, अब डबलिंग रेट यानी मरीजों की संख्या दोगुना होने में लगनेवाले दिन का प्रमाण 37 बढकर 42 दिन पर जा पहुंचा है. यानी अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ हद तक सुस्त हुई है.

Related Articles

Back to top button