अमरावती

आज 680 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 8 की मौत

कोविड संक्रमण अब ‘टॉप गियर’ में

  • मृतकों में बाहरी जिलों के 5 मरीजों का समावेश

  • 101 को मिला डिस्चार्ज, 1510 का चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – शुक्रवार 16 अप्रैल को जिले में कोविड संक्रमण एक बार फिर पहले की तरह ‘टॉप गियर’ में जाकर रफ्तार पकडता दिखाई दिया. शुक्रवार को जिले में 680 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या बढकर 55 हजार 177 पर जा पहुंची. शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान 8 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. जिनमें 3 स्थानीय मरीजों सहित 5 बाहरी जिलों के मरीजों का समावेश रहा. जिनमें नागपुर के 3 तथा अकोला व वर्धा के 1-1 मरीज की मौत हुई. अब जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर 752 पर जा पहुंची है.
इसके अलावा शुक्रवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 101 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 50 हजार 261 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. साथ ही इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 4 हजार 164 है, जिसमें से 1 हजार 510 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 692 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार 962 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं. इस समय शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है और शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में 300 से भी अधिक नागरिकोें की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है.

Related Articles

Back to top button