आज 980 की रिपोर्ट पॉजीटीव,19 की मौत
मृतकों में 17 स्थानीय व 2 बाहरी मरीजों का समावेश
-
689 को मिला डिस्चार्ज, 1915 का चल रहा इलाज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – जिले में रविवार 2 मई को 804 लोग कोविड पॉजीटीव पाये गये है. इसके साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 67 हजार 501 पर जा पहुंची है. वहीं रविवार को 24 घंटे के दौरान जिले के कोविड अस्पतालों में कुल 19 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. जिनमें 17 स्थानीय व 2 बाहरी जिलों के मरीजों का समावेश रहा. जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर अब 983 पर जा पहुंची है. वहीं बाहरी जिलों के मृतकों की संख्या को जोडकर यह आंकडा 1 हजार 118 पर पहुंच गया है. स्थानीय मृतकों में मनपा क्षेत्र के 1 व ग्रामीण क्षेत्र के 16 मरीजों का समावेश रहा.
इसके अलावा रविवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 689 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 58 हजार 285 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. वहीं इस समय जिले में कुल एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या 8 हजार 233 है, जिनमें मनपा क्षेत्र के 2 हजार 333 व ग्रामीण क्षेत्र के 5 हजार 900 मरीजों का समावेश है. इसमें से 1 हजार 915 मरीजों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. साथ ही मनपा क्षेत्र में 1 हजार 343 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 4 हजार 975 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.