अमरावतीमुख्य समाचार

आज एक कोविड संक्रमित मिला

अमरावती/ दि.4 – लंबे समय बाद विगत 24 घंटे के बाद अमरावती जिले में एक व्यक्ति की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटीव आयी है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. यह कोविड संक्रमित व्यक्ति मनपा क्षेत्र का निवासी बताया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस एक संक्रमित मरीज के अलावा जिले में इस समय कोई अन्य एक्टीव पॉजिटीव मरीज नहीं है और विगत कई दिनों से होम आईसोलेशन में रखे जाने वाले मरीज की संख्या भी शून्य है. ऐसे में जिले को पूरी तरह से कोविडमुक्त कहा जा सकता है. हालांकि प्रशासन व्दारा कोविड के नए सबवेरियंट के खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिबंधात्मक उपायों पर ध्यान दिया जा रहा है.

Back to top button