अमरावतीमहाराष्ट्र

आज पूर्व पालक मंत्री जगदीश गुप्ता के जन्मदिन पर गीत संध्या

अमरावती / दि.16– जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा प्रखर हिन्दुत्ववादी नेता सभी के लाडले जगदीश गुप्ता के जन्मदिन पर आज उनके मित्र परिवार द्बारा शाम 7 बजे से स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन मोर्शी रोड पर गीत संध्या व अभिष्ट चिंतन समारोह का आयोजन किया गया है.
गीत संध्या में सुविख्यात गायक अमर कुलकर्णी और उनकी टीम सदाबहार हिन्दी तथा मराठी गीतों की प्रस्तुति देगी. इस अवसर पर शहरवासियों ने उपस्थित रहने का आवाहन जगदीश गुप्ता मित्र परिवार द्बारा किया गया है.

 

Back to top button