* समूचे विदर्भ में यहीं हाल
अमरावती/दि.17- बिफरजॉय तूफान के गुजरात से राजस्थान की ओर बढ़ने के साथ मानसून के भी आगे बढ़ने की संभावना व्यक्त हो रही है. इधर विदर्भ में मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को तेज गर्मी सता रही है. मौसम विशेषज्ञ प्रा. डॉ. अनिल बंड ने आज और कल भीषण गर्मी पड़ने, तापमान का पारा 43 डिग्री होेने का अनुमान व्यक्त किया है. अकोला, अमरावती, नागपुर, चंद्रपुर, गोंदिया, भंडारा में उष्ण लहर तीव्र रहने की आशंका जताई गई है.
मानसून के बारे में प्रा. बंड ने बताया कि 18 से 21 जून दौरान मानसून दक्षिण भारत में थोड़ा आगे बढ़ने की अनुकूल परिस्थिति है. फिर भी विदर्भ में मानसून की एंट्री अगले रविवार 24 जून तक होने की संभावना है. उधर राजस्थान और गुजरात सीमा पर बिफरजॉय तूफान की वजह से जोरदार बरसात हो रही है. जोधपुर, बाडमेर, जैसलमेर, जालोर जिलों में मूसलाधार बरसात हो रही है. उसकी तीव्रता अगले 12 घंटे तक कायम रहेगी. इसके कारण विदर्भ में 19 और 20 जून को पूर्व मानसून शावर की संभावना है.