अमरावती

आज और कल तापमान रहेगा अधिक

ग्रीष्मलहर का रहेगा असर

* 9 व 10 जून को हलकी व मध्यम बारिश होने की संभावना
अमरावती/दि.7– इस समय पश्चिमी राजस्थान में 3.1 किमी की उंचाई पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 900 मीटर की उंचाई तक चक्रावाती हवाएं चल रही है. जिसकी वजह से आंध्र प्रदेश तक कम दबाववाली द्रोणिय स्थिति बन गई है. साथ ही उत्तर की ओर से आ रही गर्म हवाओं की वजह से तापमान में वृध्दि हो रही है. ऐसे में विदर्भ में कुछ हद तक कम दबाववाला क्षेत्र तैयार हुआ है, लेकिन यह मान्सून को अपनी ओर खींच पाने में सक्षम नहीं है. ऐसे में जिसकी वजह से अगले दो दिनों तक विदर्भ क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में वातावरण पूरी तरह खुला व सूखा रहेगा. साथ ही तापमान 42 डिग्री के आसपास रहकर अमरावती व वर्धा में रात के समय भी तापमान कुछ अधिक रहेगा. इस आशय की जानकारी श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई.
साथ ही प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, आगामी 9 व 10 जून को समूचे विदर्भ क्षेत्र में कई स्थानों पर हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. किंतु इस बारिश का खेती-किसानी के लिए कोई खास उपयोग नहीं होगा और बुआई का काम शुरू करने के लिए किसानों को अभी थोडी और प्रतीक्षा करनी होगी.

Related Articles

Back to top button