* सांसद डॉ. बोंडे का संकल्प का 13 वां दिन
अमरावती /दि.13- नववर्ष 2025 में रोज रक्तदान शिविर आयोजित कर जरुरतमंद मरीजों को जरुरी ग्रुप का खून उपलब्ध करवाने के प्रण के तहत आज धामणगांव रेल्वे में आदर्श महाविद्यालय यहां बडा शिविर लिया गया. शिविर में समाचार लिखे जाने तक 51 से अधिक लोगों ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान किया. रविवार को तिवसा तहसील के शेंदोला में शिविर सफल हुआ और 21 लोगों ने खुशी-खुशी रक्तदान कर महायज्ञ में अपना योगदान किया.
* धामणगांव आदर्श कॉलेज
धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित आदर्श महाविद्यालय में आज दोपहर सुंदर और सफल रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया. इस समय अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक, सचिव एड. आशीष राठी, सहसचिव डॉ. असीत पसारी, सदस्य प्रदीप लुनावत, डॉ. अशोक सकलेचा और धामणगांव रक्तदान समिति के अध्यक्ष चेतन कोठारी, प्राचार्य एस. एन. बायस्कार, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण केचे, प्रा. डॉ. पूनम गहुकर, प्रा. डॉ. नरेंद्र नागपुरे, प्रा. डॉ. फुरकान पठान, प्रा. डॉ. श्रीकांत पाटिल और अन्य की उपस्थिति रही. दर्जनों युवाओं ने रक्तदान के लिए खुशी-खुशी अपनी बाह पर सिरिंज लगवाई. इन पंक्तियों के लिखे जाने तक 50 से अधिक रक्तदान हो गया था.
* आदर्श ग्राम शेंदोला में रक्तदान शिविर
आदर्श ग्राम शेंदोला खुर्द में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन राजमाता जीजाउ, छत्रपति शिवाजी महाराज, स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की प्रतिमा का पूजन कर किया गया. 21 डोनर्स ने उत्साह से रक्तदान किया. भाजपा युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष संगीता गायकवाड, रवि वाघमारे, वैदेही उपासने, आशीष निस्ताने, डॉ. प्रज्वल ठाकुर, रक्तदाता बूथ प्रमुख नागेश अडिकने, पवन उमप, सुमित तोतरे, शंतनु बांबल, प्रफुल कालमेघ, महेश नागमोते, सचिन डफ्फर, संजय चिकटे, श्रीकांत आमदारे, शशांक तोतरे, ऋषिकेश निस्ताने, चेतन चिकटे, रोहन वानरे, अनुराग तोतरे, तेजस साबले, सौरभ भोयर और अन्य की उपस्थिति व योगदान रहा.