आज दस्तुर नगर से बायपास मार्ग के अतिक्रमणों पर चला गजराज
अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का आज 6वां दिन
* 50 से अधिक दूकानों के शेड, दर्जनों हाथठेले-टपरियां उखाडी
अमरावती/दि.26– मनपा ने शहर में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण कार्रवाई अभियान शुरु किया है. आज इस अभियान के 6वें दिन शहर के दस्तुर नगर चौराहें से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरु हुई. दस्तुर नगर से बायपास मार्ग पर के 50 से अधिक दूकानों के शेड समेत दर्जनों हाथठेले, पानटपरियां, खोके उखाड फेंके गये. इस मार्ग के दोनों ओर का अतिक्रमण साफ करते हुए तोडू दस्ता आगे बढा. दस्तुर नगर चौराहे पर बडी मात्रा में अतिक्रमण किया गया था. वह अतिक्रमण हटाकर समूचे परिसर को अतिक्रमण मुक्त किया गया. कडे पुलिस बंदोबस्त में व मनपा अधिकारियों की उपस्थिति में यह प्रतिबंधक कार्रवाई मनपा के अतिक्रमण विभाग ने की. इस कार्रवाई से अतिक्र्रमण धारकों में जबर्दस्त खलबली मची है.
मनपा द्बारा इस विशेष अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त मनुष्यबल उपलब्ध कराया गया है. समूचे शहर को अतिक्रमण के जंजाल से मुक्त करने का नियोजन कर अतिक्रमण विरोधि दस्तें को मैदान में उतारा गया है. इस अभियान के तहत सभी प्रकार के अतिक्रमण साफ कर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य प्रशासन ने निश्चित किया है, ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दी. कोरोना काल में दो वर्ष तक शहर में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई बंद थी. जिसके कारण व्यावसायिक, प्रतिष्ठानों द्बारा फुटपाथ गडप कर अतिक्रमण किया गया. कई हॉकर्स द्बारा भी सडक के दोनों ओर कच्चा-पक्का अतिक्रमण किया गया. जिससे सडके अतिक्रमित होकर यातायात बाधित हो रही थी. लेकिन अब नागरिकों समेत जनप्रतिनिधियों ने भी बढते अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाने से मनपा ने व्यापक कार्रवाई का नियोजन कर अतिक्रमण तोडू दस्ते को पूर्ण क्षमता से मैदान में उतारा है.