अमरावती/दि.25- पश्चिम विदर्भ में आज और कल कुछ भागाेंं में जोरदार ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम तज्ञ प्रा.डॉ. अनिल बंड ने बताया कि, मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण तमिलनाडू तक कम दबाव का द्रोणीय पट्टा बना है. चक्रकार हवाएं बह रही है. पश्चिमी विक्षोप कल पश्चिम हिमालय से टकराएगा. जिसके कारण अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम जिले में अधिकांश स्थानों पर हल्की और मध्यम बरसात के साथ तेज हवाएं चलेगी. बिजली की चमक और थंडरस्टार्म की आशंका है. प्रा. बंड ने बताया कि, विदर्भ में कई भागों में गडगडाहट के साथ मध्यम तेज वर्षा हो सकती है. इस बीच अमरावती का अगले पांच दिनों में तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहने की भी संभावना डॉ. बंड ने व्यक्त की है. जिससे इस पूरे सप्ताह जिले के लोगोें को तेज धूप से राहत मिलने का अनुमान है.