अमरावती

‘टुडे इज अ गिफ्ट’ का मंचन एक अगस्त को

अथ-इति नाट्यकला प्रतिष्ठान का उपक्रम

* एड. प्रशांत देशपांडे के हस्ते नाटक की प्रवेशिका का विमोचन
अमरावती/दि.5 – स्थानीय अथ-इति नाट्यकला प्रतिष्ठान संस्थान विविध सांस्कृतिक कार्यों में सक्रिय रहती है. फरवरी महिने में महाराष्ट्र राज्य मराठी नाट्य स्पर्धा में संस्था की ओर से यतिन माझीरे द्बारा लिखित तथा हर्षद ससाने द्बारा दिग्दर्शित टुडे इज अ गिफ्ट नामक नाटक प्रस्तुत किया गया था. व्यर्थ की उठा पठक से निर्मित गुत्थी को हल करने में मची भागदौड को दर्शाने वाले इस नाट्य को रसिकों ने खुब पसंद किया. 3 घंटों का यह नाटक रहने के बाद भी रसिक अंत तक अपनी जगह पर जमे रहे. हास्य अभिनय से ओतप्रोत इस नाटक की समिक्षकों सहित प्रेक्षकों ने भी जमकर सराहना की. संस्था के अध्यक्ष सुनिल वानखडे ने इस नाटक का प्रयोग पुन: प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है. आगामी 1 अगस्त को सांस्कृतिक भवन में इस नाटक की प्रस्तुती की जाएंगी. जिसके लिए पूर्व अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद शाखा अमरावती के उपाध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे के हस्ते नाटक की प्रवेशिका का विमोचन किया गया.
एड. प्रशांत देशपांडे ने कलाकारों की टीम समेत निर्मिति संस्था को ढेरों बधाईयां दी. इस अवसर पर अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के अमरावती शाखा अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर डोरले, संस्था अध्यक्ष सुनिल वानखडे, सचिव उमेश वानखडे, दिग्दर्शक हर्षद ससाने, रंगकर्मी अभिजीत देशमुख, नाटक के सूत्रधार विशाल फाटे, सहित नाटक की पूरी टीम उपस्थित थी. इस हास्य नाट्य प्रयोग का सभी आनंद उठाये. यह अपील संस्थाध्यक्ष सुनिल वानखडे द्बारा की जा रही है.

Back to top button