अमरावतीमहाराष्ट्र

आज मेरे राम की शादी है….’

सतीधाम मंदिर में मनमोहक, सुंदर ब्यावला

* जस गायक जोशी की प्रस्तुति पर थिरके श्रध्दालु
* जमकर बही बाबा रामदेव की भक्ति सरिता
अमरावती/दि.30- मच्छीसाथ के श्यामसुंदर शशि व्यास परिवार व्दारा सतीधाम मंदिर में आयोजित इटारसी के पूज्य देवेन्द्रजी दुबे की भागवत के साथ रोज संध्या समय में भजनों, कीर्तन के आयोजन रहे. इसी कडी में बुधवार शाम 8 बजे से शहर के प्रतिष्ठीत जस गायक जय जोशी और उनके साथियों ने भगवान रामदेव बाबा का ब्यावला की प्रस्तुति दी. जिसमें भक्तों को न केवल आनंद आया. अपितु जन्मोत्सव और ब्यावले के बखान में भक्त मुग्ध होकर थिरकने लगे थे. जोशी भी पूरे मूड में कठस्थ परचाधारी भगवान रामदेव की गाथा के साथ बीच-बीच में सामाजिक संदेश देने के अपने अनूठे अंदाज से छा गए थे. कोरस पर उन्हें डॉ. दीपक चौधरी और लकी पांडे जैसे सिध्दहस्त गायकों का साथ मिला था. भाविक देर रात तक बाबा के ब्यावले में रस लेते रहे. बडे दिनों बाद पर्चाधारी भगवान की गाथा ने श्रध्दालुओं को अभिभूत कर दिया था.
धोती कुर्ता और हरा पीतांबर
जय जोशी देश के अनेक नगरों, कस्बों में भगवान रामदेव बाबा का जम्मा जागरण प्रस्तुत कर चुके है. बुधवार को वे अपने अंदाज में उपस्थितों को लुभा गए. धोती कुर्ता और हरा पीतांबर धारण कर जब उन्होंने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हे….. जम्मा की है रात आजा रे आजा रे…. प्रारंभ किया. उस क्षण से रामदेव के भक्तों को मोहित कर दिया. फिर उन्होंने प्रसिध्द भजनों की कडियों के साथ बाबा के जन्म और ब्यावले के प्रसंग का सुंदर वर्णन कर मुग्ध कर दिया.
खम्मा खम्मा म्हारा द्वारका रा नाथ
जोशी और उनके टीम ने खम्मा खम्मा म्हारा व्दारका रा नाथ से प्रारंभ किया फिर अर्ज करा हेलो सांभलो जी… , सांवरिया म्हे थाना बुलावा, थारा गुण गावा म्हारा कर दिजो बेडो पार….., पलके ही पलके बिछाएंगे, जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे…, सांवरे की महफिल को मेरा सांवरा सजाता हैं…., गहरा हो नाता बाबा से जिनका उनसे मिलने आता हैं….., वचनारा बांधोडा धनी आया जीओ… सहित आज मेरे राम की शादी है के साथ उपस्थितों को झूमने-थिरकने प्रेरित कर दिया. उनकी ेठेठ राजस्थानी भाषा में प्रिय रामदेव बाबा की गाथा ने प्रभावित, रोमांचित कर दिया था. आयोजन सुंदर और यादगार रहा जिसमें व्यास परिवार और उनके रिश्तेदारों के संग पुष्करणा समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. प्रमोद पुरोहित, अन्ना पुरोहित, दर्शन पनीया, गोलु पुरोहित, अनिल छंगानी, डॉ. रामावत, शांति सारडा, डॉ. सारंग तापडिया, संजय गुप्ता, प्रविण छांगानी, गोपाल शर्मा मामाजी, भाटी जी, पवन छांगानी संजय चूडीवाला, सागर गुप्ता, कार्तिक व्यास, राजेश छांगानी, घनश्याम वर्मा और बडी संख्या में भाविकों की उपस्थिती रही. बाबा की पवित्र ज्योत जगायी गई थी. जिसमें श्रध्दापूर्वक आहूति दी गई.

Related Articles

Back to top button