मतदाता पंजीयन का आज अंतिम दिन, रात 12 बजे तक ऑनलाइन हो सकेगा पंजीयन
मतदाता सूची में नाम रहने पर ही विधानसभा में किया जा सकेगा मतदान
अमरावती/दि.19– विधानसभा चुनाव हेतु जिन मतदाता के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, ऐसे मतदाताओं हेतु मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा एक अंतिम मौका दिया गया है. जिसके तहत मतदाता सूची में नाम नहीं रहने वाले मतदाता आज शनिवार 19 अक्तूबर की रात 12 बजे तक अपने नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से दर्ज करा सकते है.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है तथा अगले माह 20 नवंबर को जिले के आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है. इस चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता सूची में नाम रहना जरुरी है. ऐसे में 18 वर्ष से अधिक आयु रहने वाले जिन लोगों के नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उनके पास आज रात 12 बजे तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का अंतिम अवसर है.
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी व जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बताया कि, अपना नाम मतदाता सूची में है अथवा नहीं इसकी पुष्टि प्रत्येक मतदाता द्वारा अपनी जिम्मेदारी समझकर की जानी चाहिए. साथ ही जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे आज तुरंत ही अपने नामों का मतदाता सूची में पंजीयन कराये, ताकि उन्हें मतदान वाले दिन अपने मताधिकार के प्रयोग का अवसर मिले.
* ऑनलाइन व ऑफलाइन किया जा सकता है पंजीयन
18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे शनिवार की रात 12 बजे तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन पद्धति से अपने नामों का पंजीयन कर सकते है, क्योंकि मतदाता पंजीयन का कार्यक्रम निरंतर चल रहा है. ऐसे में उम्मीदवारों का नामांकन आवेदन स्वीकृत करने के अंतिम दिन से 10 दिन पहले तक मतदाता की ओर से पंजीयन हेतु प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाएगा. चूंकि विधानसभा चुनाव हेतु नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर है. अत: इससे 10 दिन पहले यानि आज 19 अक्तूबर तक मतदाता सूची में नाम पंजीयन हेतु आवेदन किया जा सकता है और आज अंतिम तिथि तक आवेदन करने वाले मतदाताओं को भी अगले माह होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मतदान करने का अवसर मिल सकता है.
* मतदाता पंजीयन की प्रकिया निरंतर चल रही है. जिसके चलते सभी मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम रहने की पुष्टि करनी चाहिए और जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उन्होंने आज 19 अक्तूबर को कट ऑफ वाली तारीख पर मतदाता सूची में नाम पंजीयन हेतु आवेदन करना चाहिए. आज अंतिम दिन आवेदन करने वाले मतदाताओं को भी विधानसभा चुनाव में मतदान करने का अवसर मिलेगा.
– सौरभ कटियार,
जिलाधीश व जिला निर्वाचन निर्णय अधिकारी.
* मतदाता हेल्पलाइन एप करें डाउनलोड
मतदाता सूची में अपना नाम है अथवा नहीं, इसकी पडताल मतदाता सेवा पोर्टल व मतदाता हेल्पलाइन एप के जरिए की जा सकती है. इस हेतु प्रत्येक व्यक्ति को अपने मोबाइल पर मतदाता हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होता है. यह एप मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए लॉग इन करने पश्चात प्रत्येक मतदाता के लिए मतदाता सूची में अपना नाम खोजना संभव होता है.
* कैसे खोजे नाम?
मतदान कार्ड पर रहने वाले ई-पीक नंबर के जरिए मतदाता पोर्टल पर प्रत्येक मतदाता अपना नाम खोज सकता है. जिसके लिए सबसे पहले अपना जिला सिलेक्ट करना होता है. पश्चात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनते हुए अपना पूरा नाम डालना होता है. जिसके उपरान्त मतदाता सूची में शामिल है अथवा नहीं. इसकी जानकारी सामने आती है.
* घर बैठे देखा जा सकता है नाम
मतदाता सूची में अपना नाम है अथवा नहीं, यह बात मतदाताओं के लिए घर बैठे देखना संभव हो, इस हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप शुरु किया गया है. अत: अब इस काम के लिए मतदाताओं को संबंधित तहसील कार्यालय में जाने की भी आवश्यकता नहीं है.