मल्लिका फैशन लाइफस्टाइल का आज अंतिम दिन
समर और वेडिंग विशेष प्रदर्शनी को मिल रहा उत्तम प्रतिसाद

अमरावती/दि.8-सेंट्रल इंडिया की मशहूर मल्लिका फैशन एंड लाइफ स्टाइल एक्जीबिशन समर और वेडिंग विशेष प्रदर्शनी होटल महफील इन में फिर इस बार 7 और 8 अप्रैल को लगायी गयी है. इस एक्जीबिशन का उद्घाटन एक्जीबिशन की संचालक प्रतिमा सबलोक इनके हाथों हुआ. इस एक्जीबिशन को ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. प्रदर्शनी का आज मंगलवार, 8 अप्रैल को अंतिम दिन है. प्रदर्शनी में देश के नामी डिजाइनर्स के उत्पाद रखे गये है. प्रदर्शनी में देश के नामचीन डिजाइनर्स को एक ही मंच पर लाया गया है. उनके द्वारे तैयार आकर्षक एवं अनोखे आउटफिट व डेकोर कलेक्शन ग्राहक खरीदी कर रहें है. इस प्रदर्शनी को नागपुर नाशिक, नांदेड, राजनांदगाव, वर्धा, लातुर एवं पटना इन शहरों में भी भारी प्रतिसाद मिला था. इस प्रदर्शनी में समर और वेडिंग स्पेशल कलेक्शन, पारल ज्वेलरी, फूटवेअर, फैशन सेसरीज एवं ढेर सारे आयटम्स् उपलब्ध है. शगुन आर्ट ज्वैलरी, स्क्रॅच एण्ड नॉट्स, खुशी ज्वैर्स, कार्तिकी फैशन, द एलीगन्ट स्टोअर्स, शीमर एण्ड शाइन, देसी कबीर कोर्टयार्ड, दिल्ली हट, ड्रीमगर्ल, लैविश फैशन, गांधी खादी कुर्ती, सूती साड़ी, चाफा डेली नीड्स आदि सब एक ही छत के नीचे उपलब्ध है. इन स्टॉल्स के अलावा कई अन्य स्टॉल्स भी उपलब्ध है. प्रदर्शनी की जानकारी के लिए 8625940655 पर संपर्क सकते हैं.