अमरावतीमुख्य समाचार

आज पूरा दिन कोर्ट में वकीलों ने बंद रखा काम

एड. नचवानी के खिलाफ मामला दर्ज होने का किया निषेध

* एड. सविता सदांशिवे की हत्या पर जताया संताप
अमरावती/दि.12- जिला बार एसोसिएशन ने आज पूरा दिन जिले की सभी अदालतों में अपना कामकाज बंद रखते हुए विगत दो दिनों के दौरान घटित दो घटनाओं को लेकर अपना निषेध जताया. साथ ही जिला वकील संघ की एक बैठक आयोजीत करते हुए दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग उठायी.
बता दें कि, दो दिन पूर्व ही व्यंकय्यापुरा परिसर निवासी महिला वकील एड. सविता सुशील सदांशिवे को उसकी सास व ननद द्वारा मौत के घाट उतार दिये जाने का मामला सामने आया. इस घटना का निषेध करने के साथ ही वकील संघ के सदस्यों ने अपनी महिला वकील साथी को श्रध्दांजलि दी. साथ ही इस बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि, इस मामले में आरोपियों की ओर से कोई भी वकील पैरवी नहीं करेगा. इसके अलावा मृतक महिला वकील की तीन बच्चियों को वकील संघ की ओर से आर्थिक सहायता देने एवं उन्हें किसी सरकारी योजना का समूचित लाभ दिलाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया.
इसके अलावा दो दिन पूर्व एड. आर. जी. नचवानी के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस थाने द्वारा अपराध दर्ज किये जाने का भी वकील संघ की बैठक में निषेध किया गया. इस बैठक में बताया गया कि, एड. आर. जी. नचवानी ने एक पारिवारिक मामले में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में पति की ओर से पैरवी करने का निर्णय लिया था. जिससे चीढकर उस व्यक्ति की पत्नी ने एड. नचवानी के खिलाफ बदले की भावना से प्रेरित होकर बेहद आपत्तिजनक आरोप लगाये और गाडगेनगर पुलिस ने किसी भी तरह की जांच-पडताल किये बिना एड. नचवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया. किसी वकील पर झूठे इलजाम लगाकर उसे नामजद करने का गाडगेनगर पुलिस का यह दूसरा कारनामा है. अत: इन दोनों घटनाओं का निषेध करने हेतु जिला वकील संघ ने आज पूरा दिन कामकाज बंद रखने का निर्णय लिया.

Related Articles

Back to top button