अमरावतीमुख्य समाचार
आज मनपा ने दो इमारतों को किया जमींदोज

अमरावती/दि.7- विगत 30 अक्तूबर को राजेन्द्र लॉज की इमारत के अचानक ढह जाने और इस हादसे में पांच लोगों की मौत जाने वाली घटना के बाद मनपा प्रशासन शहर में स्थित जर्जर व खस्ताहाल हो चुकी पुरानी इमारतों को लेकर कड़ी भूमिका अख्तियार कर रही हैं. जिसके तहत जहां विगत शनिवार को अंबागेट व जवाहर रोड परिसर में स्थित दो इमारतों को गिरा दिया गया था. वहीं ऐसी कार्रवाईयों का सिलसिला आज सोमवार 7 नवंबर को भी जारी रहा. जिसके तहत आज हमालपुरा परिसर में मदनमोहन किशोरीलाल डागा की मिल्कियत रहने वाली गोवर्धन चाल तथा जवाहर गेट परिसर में गोपाल अग्रवाल की मिल्कियत रहने वाली पुरानी इमारत मनपा प्रशासन के तोड़ू दस्ते द्वारा गिरा दिया गया.