अमरावती/दि. 5- ४ अप्रैल २०२० से अमरावती शहर सहित जिले में कोविड संक्रमित मरीज मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ था. आज करीब डेढ वर्ष बाद उस पर ब्रेक लगा है. इस डेढ वर्ष के दौरान आज पहली बार अमरावती शहर सहित जिले में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया. हालांकि बीते २४ घंटे के दौरान ६६६ संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पल जांचे गए. जिनमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉजीटीव नहीं आयी. राहतवाली बात यह भी रहीं कि बीते २४ घंटे के दौरान जहां एक ओर पहले से कोविड अस्पताल में भर्ती किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई. वहीं चार मरीज कोविडमुक्त होकर अपने घर लौटे. जिले में इस समय एक्टीव पॉजीटीव मरीजों की संख्या ४३ है. जिनमें मनपा क्षेत्र के २४ तथा ग्रामीण क्षेत्र के १९ मरीजों का समावेश है. जिनमें से सात मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती है तथा मनपा क्षेत्र में २० व ग्रामीण क्षेत्र में १६ मरीज होम आईसोलेशन में रखे गए है.