अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज दूसरे दिन कबड्डी की होंगी 16 रोमांचक मैचेस

चौथे फेडरेशन कप कबड्डी स्पर्धा का कल रंगारंग समापन

* देश के विभिन्न राज्यों से महिला व पुरुष कबड्डी संघ है शामिल
अमरावती /दि.3- विदर्भ अ‍ॅम्युच्युअर कबड्डी एसोशिएन, जिला कबड्डी एसोशिएशन व शोध प्रतिष्ठान द्वारा भारतीय कबड्डी महासंघ के सहयोग से स्थानीय गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सामने स्थित प्रांगण पर आयोजित चौथी फेडरेशन कप महिला व पुरुष कबड्डी स्पर्धा का गत रोज शानदार उद्घाटन होने के साथ ही इस टुर्नामेंट में शामिल कबड्डी संघो के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए. वहीं आज इस आयोजन के दूसरे दिन विविध कबड्डी संघो के बीच 16 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें से 8 मुकाबले महिला कबड्डी समूह व 8 मुकाबले पुरुष कबड्डी समूह के बीच होंगे.
बता दें कि, 2 से 4 मई के दौरान आयोजित चौथी वरिष्ठ फेडरेशन कप कबड्डी स्पर्धा के पुरुष गट में पुल-ए के तहत सर्विसेस, उत्तर प्रदेश, हरियाना व गोवा एवं पुल-बी के तहत इंडियन रेलवे, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र व विदर्भ तथा महिला गुट में पुल-ए के तहत इंडियन रेलवे, हरियाना, चंदीगढ, कर्नाटक व पुल-बी के तहत हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडू, छत्तीसगढ व विदर्भ की टीमों का समावेश किया गया है और सभी टीमों के बीच 2 व 3 मई को लीग मैचेस नियोजित किए गए है. जिसके बाद कल रविवार 4 मई को आयोजन के अंतिम व तीसरे दिन पहले व दूसरे सेमी फाईनल के बाद महिला व पुरुष गुटो में फाईनल मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें विजयी रहनेवाले महिला व पुरुष कबड्डी टीमों को समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया जाएगा.

* आज इन टीमों के बीच मुकाबला
* पुरुष कबड्डी
– विदर्भ विरुद्ध महाराष्ट्र
– सर्विसेस विरुद्ध उत्तर प्रदेश
– हरियाना विरुद्ध गोवा
– रेलवे विरुद्ध विदर्भ
– पंजाब विरुद्ध राजस्थान
– रेलवे विरुद्ध महाराष्ट्र
– सर्विसेस विरुद्ध गोवा
– हरियाना विरुद्ध उत्तर प्रदेश

* महिला कबड्डी
– राजस्थान विरुद्ध विदर्भ
– हिमाचल प्रदेश विरुद्ध छत्तीसगढ
– रेलवे विरुद्ध चंदीगढ
– तमिलनाडू विरुद्ध विदर्भ
– चंदीगढ विरुद्ध कर्नाटक
– हिमाचल विरुद्ध राजस्थान
– रेलवे विरुद्ध हरियाना
– तमिलनाडू विरुद्ध छत्तीसगढ

Back to top button