अमरावतीमुख्य समाचार

आज शनि मंदिर में रही शनि जन्मोत्सव की धूम

130 वर्ष पुरातन है सक्करसाथ का शनि मंदिर

अमरावती/दि.30– स्थानीय सक्करसाथ परिसर स्थित शनि मंदिर में शनिवार 30 जुलाई को बडी धूमधाम के साथ शनि जन्मोत्सव मनाया गया. इसके उपलक्ष्य में शनि मंदिर में पूरा दिन विभिन्न तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजीत किये गये.
बता दें कि, सक्करसाथ परिसर स्थित शनि मंदिर की स्थापना 29 अप्रैल 1892 में हुई थी और 130 वां वर्ष पुरातन शनि मंदिर में प्रति वर्ष शनि जन्मोत्सव बडी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. आज इस उपलक्ष्य में सुबह 7 बजे शनिदेव की आरती हुई और सुबह 8 से 9 बजे तक अभिषेक पूजन करते हुए छप्पन भोग का प्रसाद चढाया गया, जिसे भाविक श्रध्दालुओें में वितरित किया गया. पश्चात पूरा दिन विभिन्न तरह के धार्मिक उपक्रम चलते रहे. शनि मंदिर के पूजारी पं. राजेंद्र मथुरादासजी प्रयाल तथा पं. मनीष प्रयाल ने शनि जन्मोत्सव पर शनि मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों को पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न कराया.

Related Articles

Back to top button