अमरावती /दि.19– शहर के स्कॉलर्स कान्वेंट स्कूल में कक्षा 8 वीं की छात्रा जान्हवी सुजीत राठोड (13) ने स्कूल के टिचर्स द्वारा नकल करने का आरोप लगाने पर खिन्न होकर अपने पुष्पक कालोनी के बालाजीनगर स्थित निवासस्थान के पास के राधाकृष्ण रेसिडेन्सी अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूदकर शुक्रवार 15 मार्च को खुदकुशी कर ली थी. इस सनसनीखेज प्रकरण में अब तक खोलापुरी गेट पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है. लेकिन इस प्रकरण में आज खोलापुरी गेट पुलिस मृतक के माता-पिता का बयान दर्ज करनेवाली है. तद्पश्चात शाला व्यवस्थापन से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जानेवाली है.
बता दे कि, 15 मार्च को छात्रा जान्हवी राठोड ने दशहरा मैदान से सटे स्कॉलर्स कॉन्वेंट के टिचर्स द्वारा नकल करने का आरोप लगाने पर हताश होकर घर लौटते समय राधाकृष्ण रेसिडेन्सी अपार्टमेंट में आठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. इस सनसनीखेज घटना से शिक्षा क्षेत्र सहित शहर में खलबली मच गई. घटना के बाद शाला प्रबंधन के खिलाफ मृतक छात्रा के पिता सुजीत राठोड ने खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. इस प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई पर सभी की नजरे लगी हुई है. आज इस प्रकरण में पुलिस मृतक के माता-पिता का बयान दर्ज करनेवाली है. पश्चात शाला प्रबंधन से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करनेवाली है. इस प्रकरण में शिक्षण विभाग की भूमिका क्या रहती है, इस पर भी सभी का ध्यान केंद्रित है.