अमरावतीमुख्य समाचार

आज विदर्भ के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान

* कुछ जगह कडकडाहट के साथ बिजली भी गिरेगी
* महाराष्ट्र किनारपट्टी के पास 3 से 6 किलोमीटर उंचाई पर चक्रावाती हवा
अमरावती/ दि.1– महाराष्ट्र किनारपट्टी पर 3 से 6 किलोमीटर उंचाई पर चक्रावाती हवा बह रही है. आज विदर्भ के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की मध्यम बारिश होगी. बारिश के साथ ही कुछ जगह कडकडाहट के साथ आसमान से बिजली गिरने की संभावना भी श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने व्यक्त की है.
पंजाब से ईशान्य बंगाल मार्ग होते हुए मध्यप्रदेश, छत्तिसगड, झारखंड पर कम दाब की द्रोणिय स्थिति बनी हुई है. दक्षिण गुजरात से कर्नाटक किनारपट्टी के पास अरबी समुद्र में द्रोणिय स्थिति है. महाराष्ट्र किनारपट्टी के पास 3 से 6 किलोमीटर उंचाई पर चक्रावाती हवा बह रही हेै. आज विदर्भ के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की, मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ जगह बिजली की कडकडाहट और बिजली के साथ बारिश की संभावना है. 2 व 3 जुलाई को नागपुर मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार विदर्भ के कुछ स्थानों में याने 25 से 50 प्रतिशत गांवों में हल्की, मध्यम बारिश होगी. कुछ जगह गडगडाहट के साथ बिजली और बारिश होगी. 4 व 5 जुलाई को विदर्भ के अधिकांश क्षेत्र में बारिश होगी. 6, 7, 8 जुलाई को भारतभर में बिखरे स्वरुप में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने व्यक्त की.

Related Articles

Back to top button