अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज मौसम ने दी थोडी राहत, पारा लुढका

तापमान बढा 42.5 डिग्री सेल्सियस

* 4-5 दिन कम ही रहेगा तापमान
* 8 से 10 मई तक बारिश की संभावना
* आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की आशंका
अमरावती/दि.7 – विगत कुछ दिनों से तापमान लगातार उंचा उठता जा रहा है और शरीर को झुलसा देने वाली तेज धूप व भीषण गर्मी पड रही है. ऐसे में आज रह-रह कर बदरीला मौसम बनने की वजह से तापमान से काफी हद तक राहत मिली और 43 डिग्री से उपर चल रहा तापमान आज लुढककर 42.5 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर आ गया. साथ ही सूरज के बादलों में ढक जाने तथा ठंडी हवाएं चलने की वजह से गर्मी का प्रमाण काफी हद तक कम रहा.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम विज्ञानी प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक तापमान में इसी तरह की कमी बनी रहेगी औरअधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं रात के समय न्यूनतम तापमान भी 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इसके साथ ही प्रा. अनिल बंड ने यह भी बताया कि, इस समय मौसम बदरीला रहने की वजह से यद्यपि गर्मी से थोडीन बहुत राहत मिलेगी, लेकिन उमस के बढने की पूरी संभावना है. साथ ही 8 से 10 मई के दौरान शहर सहित जिले में कई स्थानों पर तेज आंधी-तूफान और बिजली की गडगडाहटों के साथ हल्के व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुछ एक स्थानों पर ओलावृष्टि होने के भी पूरे आसार है. हालांकि यह ओलावृष्टि बेहद हल्के स्तर की रहेगी तथा इससे कोई विशेष नुकसान नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button