अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज दो ने नामांकन पीछे लिए, कल चार खारिज हुए थे

अमरावती लोकसभा का चुनावी संग्राम

अमरावती/दि. 6 – अमरावती लोकसभा के लिए आज नामांकन वापसी के दिन दोपहर 3 बजे तक दो नामांकन वापस लिए गए. बलवंत हरिभाऊ वानखडे व धीरज भाऊराव वानखडे इन दोनों ने अपनी उम्मीदवारी पीछे ले ली. कल 4 नामांकन अवैध पाए गए थे. कल राहुल मोहोड, नागोराव हंबर्डे, राजेश चौधरी व दीपक अण्णा इन चार के नामांकन अवैध पाए गए. इस तरह आज दोपहर 3 बजे तक कुल 53 उम्मीदवार मैदान में थे. आज साढे 5 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते है. कल छुट्टी का दिन है. परसों 8 अप्रैल है. इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी की जा सकेगी. * बलवंत वानखडे नाम के दो उम्मीदवार थे
गौरतलब है कि, अमरावती लोकसभा के संग्राम में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखडे के अलावा एक और बलवंत हरिभाऊ वानखडे ने नामांकन भरा था, लेकिन आज अपक्ष बलवंत हरिभाऊ वानखडे ने अपना नामांकन पीछे ले लिया. इस तरह अब चुनावी मैदान में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार केवल एक बलवंत वानखडे बचे है.

Related Articles

Back to top button