* ध्वनि प्रदूषण न हो, इसकी दखल लेने का आवाहन
अमरावती/दि.5-नागरी क्षेत्र में निर्माण होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए स्थानीय स्वराज्य क्षेत्र अंतर्गत शैक्षणिक संस्था, अस्पताल, न्यायालय के आसपास 100 मीटर का परिसर शांतता क्षेत्र के रुप में घोषित किया गया है. महानगरपालिका क्षेत्र में कुल 581 शांतता क्षेत्र घोषित किए गए हैं. लेकिन अधिकांश शांतता क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण होने का चित्र शहर में दिखाई दे रहा है. शहर की ध्वनि मर्यादा का उल्लंघन होेन बाबत नागरिकों द्वारा शिकायत दर्ज होने पर पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है. जिसके चलते ध्वनि प्रदूषण न हो, इसके लिए नागरिकों से इस ओर ध्यान देना आवश्यक है, ऐसा आवाहन मनपा की ओर से आज 5 जून के विश्व पर्यावरण दिन निमित्त किया गया है.
अमरावती शहर में निर्माण होने वाला दैनंदिन कचरा व इससे पूर्व जमा किए गए घनकचरे को शास्त्रोक्त पद्धति से विल्हेवाट लगाने की दृष्टि से शहर में सुकली कंपोस्ट डेपो यहां पर 9.35 हे. जगह पर 200 टीपीडी क्षमता का प्रकल्प बनाया गया है. प्रकल्प पूरी क्षमता से दिसंबर 2021 से कार्यान्वित किया गया है. अकोली बायपास में 2.83 हे. जगह पर 100 टीपीडी क्षमता का प्रकल्प बनाया गया है. यह प्रकल्प पूरी क्षमता से जुलाई 2021 से कार्यान्वित किया गया है. सद्यस्थिति में शहर में निर्माण होने वाले 100 प्रतिशत घनकचरे पर शास्त्रोक्त प्रक्रिया करने में महानगरपालिका ने सफलता प्राप्त की है.
* नियंत्रण रखने सहयोग की अपेक्षा
अमरावती शहर का कुल क्षेत्रफल 121.65 चौ. कि.मी. है. शहर की लोकसंख्या करीबन 8 लाख है. शहर के विकास की हलचल होते समय विविध स्वरुप के विकासात्मक काम अविरत शहर के विविध भागों में शुरु रहते हैं. विविध विकास कामों से निर्माण होने वाली धूल, कचरा जलाने, वाहनों से निकलने वाला धुआं आदि से हवा प्रदूषित होती है. जिसके चलते दैनंदिन जीवन की कुछ आदतों को बदलकर एवं अपनी व्यस्त दिनचर्या से थोड़ा समय निकालकर प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संवर्धन करने व प्रदुषण पर नियंत्रण रखने के लिए सहयोग कर सकता है.
* 5950 वृक्ष संवर्धन करने में सफल
अमरावती शहर की हवा की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु कुछ पैमाने पर लॉकडाउन कालावधि की हवा की गुणवत्ता पर से ध्यान में आया. इसके लिए और प्रयास करने की आवश्यकता है. उस प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए शहर में वृक्षारोपण व वृक्ष संवर्धन आवश्यक है. इस उद्देश्य से समय-समय पर महानगरपालिका की ओर से हर साल वृक्षारोपण व संगोपन किया जाता है. अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में रास्ते किनारे व खुली जगह पर सन 2020-2021 में 6500 वृक्षों का रोपण किया गया. इसमें से 5950 वृक्ष संवर्धन करने में सफलता प्राप्त हुई है. सन 2021-22 में 5700 वृक्षारोपण किया गया. इसमें से 5130 वृक्ष संवर्धन करने में यश प्राप्त हुआ. वहीं सन 2022-23 मेें 4900 वृक्ष संवर्धन करने में सफलता हासिल हुई.