अमरावतीमुख्य समाचार

आज 1 संक्रमित

अमरावती/दि.28– विगत 24 घंटे के दौरान जिले में एक व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया गया. वहीं अमरावती को छोडकर संभाग के अन्य चारों जिलों में कोई भी व्यक्ति कोविड संक्रमित नहीं पाया गया है. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 2 मरीज कोविड मुक्त हुए. जो बुलडाणा जिले से वास्ता रखते थे. संभाग में अब तक 3 लाख 96 हजार 315 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 90 हजार 316 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 988 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 624, अकोला के 1 हजार 469, यवतमाल के 1 हजार 803, बुलडाणा के 688, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.

Back to top button