अमरावती

आज ४८ की टेस्ट आयी पॉजीटिव

अब कुल संक्रमितोंं की संख्या हुई २२१५

प्रतिनिधि/दि.१

अमरावती – शनिवार १ अगस्त की दोपहर तक अमरावती में कुल ४८ लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसके चलते यहां पर कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या २२०० के आंकडे को पार करते हुए २२१५ पर जा पहुंची है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय से पहले १४ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव रहने की जानकारी दी गई. वहीं दोपहर बाद इस कोविड टेस्ट लैब द्वारा जारी रिपोर्ट में १६ अन्य कोरोना पॉजीटिव सामने आये. इसके अलावा विलास नगर स्थित रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटर द्वारा की गई थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच में ८ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इन ४८ लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाते ही अमरावती में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या २२१५ पर जा पहुंची है.

Back to top button