अमरावतीमुख्य समाचार

आज ८० की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव

कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर आया उछाल

  • कुल संक्रमितों की संख्या हुई १७ हजार २९२

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – जिले में रविवार २२ नवंबर का कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज होती दिखाई दी और संक्रमितों की संख्या में दुबारा जबर्दस्त उछाल आया है. रविवार को ८० लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या १७ हजार २९२ पर जा पहुंची. शनिवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में ३९ और रैपीड एंटीजन टेस्ट में ४१ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. रविवार को जहां एक ओर ८० नये संक्रमित मरीज मिले, वहीं ४६ मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला. साथ ही इस समय कोविड अस्पतालों में भरती एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या २३१ पर जा पहुंची है. इसके अलावा अमरावती मनपा क्षेत्र में ५६ तथा ग्रामीण क्षेत्रों में १४७ एसिम्टोमैटिक मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है. जिले में कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या ४३४ है. ज्ञात रहे कि, गत रोज भी ९९ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे. वहीं आज ८० नये संक्रमित मरीज पाये गये है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की लगातार बढती संख्या को qचताजनक कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button