अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – जिले में रविवार १ नवंबर को कोरोना के ४७ नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या १६ हजार ३५९ पर जा पहुंची. रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में ३७ और रैपीड एंटीजन टेस्ट में १० लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को कोरोना पॉजीटिव पाये गये लोगोें में १ अल्पवयीन बच्चे सहित २५ पुरूषों व २१ महिलाओं का समावेश रहा. रविवार को कोरोना संक्रमित पाये गये ४७ लोगों में अमरावती शहर के २७ व ग्रामीण इलाकों के २० लोगों का समावेश रहा. रविवार को ७९ कोरोना संक्रमितों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिला. जिले में अब तक १५ हजार ३५७ लोग कोविडमुक्त हो चुके है. साथ ही इस समय २७२ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं मनपा क्षेत्र में १७३ व ग्रामीण क्षेत्र में १८३ एसिम्टोमैटिक मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत रखा गया है. यह लगातार दूसरा दिन रहा जब अमरावती में कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि अब तक कुल ३६४ कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के दौरान दम तोड चुके है. वहीं जिले के लिहाज से राहतवाली खबर यह भी है कि, अब डबqलग रेट २३७.३ पर जा पहुंचा है, यानी पहले जहां संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने में १५१ दिन लगना संभावित था, वहीं अब संक्रमण की रफ्तार धिमी पडने के चलते संक्रमितों की संख्या अनुमानित तौर पर २३७ दिनों में दोगुनी हो गयी.