अमरावती

तोडू कार्रवाई रोकने के लिए लाया स्टे हटाया

कोर्ट ने मनपा की कार्रवाई को सही बताया

* एड. रिशी छाबडा की सफल पैरवी
अमरावती/दि.20 – महानगरपालिका के झोन क्रमांक 4 बडनेरा अंतर्गत मौजे पेठ शेत सर्वे नं. 50/2 पर प्लॉट नं. 33 धारक दामु अन्ना वंजारी व प्लॉट नं. 32 धारक नितीन पोटे द्बारा मार्जिन स्पेस पर किये गये अवैध निर्माण पर मनपा के दस्ते ने 14 जून को तोडू कार्रवाई शुरु की. जिस पर प्लॉट धारक दामु अन्ना वंजारी ने कोर्ट से स्टे लाकर मनपा की तोडू कार्रवाई रोकी थी. पश्चात मनपा ने कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखकर संबंधित स्टे व्हैकंट कराया. कोर्ट ने याचिकाकर्ता की याचिका खारिज कर मनपा की कार्रवाई को उचित करार दिया है. जिससे अब मनपा द्बारा शेष कार्रवाई पूर्ण की जा रही है.
जानकारी अनुसार प्लॉट धारक वंजारी व पोटे ने निर्माण अनुमति से अधिक 63.57 चौ.मी. अवैध निर्माण किया था. मार्जिन स्पेस पर अनधिकृत निर्माण को लेकर मनपा में शिकायत दर्ज हुई थी. जिस पर मनपा के अतिक्रमण विरोधी दल ने मौके पर धमककर अतिक्रमण तोडू कार्रवाई शुरु की. लेकिन प्लॉट धारक वंजारी ने कोर्ट से मनपा की कार्रवाई के खिलाफ स्टे लाया. जिससे आगे की कार्रवाई रोकी गई. पश्चात मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण के मार्गदर्शन में मनपा पैनल वकील एड. रिशी अमरजित छाबडा ने विशेष अधिवक्ता एड. अशोक जैन के मार्गदर्शन में कोर्ट में मनपा का पक्ष मजबूती से रखा. जिस पर न्यायमूर्ति पी.एस. भंडारी की कोर्ट ने मनपा की का कार्रवाई को उचित करार देते हुए दामु अन्ना वंजारी की याचिका पर जारी स्टे व्हैकंट कर याचिका खारिज कर दी. जिससे अब मनपा की आगे की कार्रवाई की राह आसान हो गई है.

Related Articles

Back to top button