एमआईएम के नाम पर समर्थन देने वाले तोडी बहादुर
कहा- जो लोग एमआईएम के नाम पर समर्थन दे रहे उनका पार्टी से कोई नाता नहीं
अमरावती/दि.25– विगत दिनों ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन पार्टी के नाम पर पार्टी के चार पूर्व पार्षदों ने महाविकास आघाडी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे को समर्थन पार्टी के नाम से देने की घोषणा की है. वही दो कार्यकर्ता जो खुद को पार्टी का पदाधिकारी बता कर लोगों से पैसे लेकर पार्टी को बदनाम करने का काम कर रहे है. ऐसे दो लोगों पर न्यायलयीन कार्रवाई करने व उन चार पार्षदों को पार्टी से निलंबित करने की बात एमआईएम शहर अध्यक्ष सलाऊद्दीन खान ने कही.
22 अप्रेैल को शहर के कुछ अखबारों में एआईएमआईएम पार्टी के 3 पार्षदों की जो प्रभाग क्रमांकर 4 जमील कॉलोनी के पूर्व पार्षद साहेबा बी कय्युम शाह व नजमुन्निसा सै.महेमुद व प्रभाग क्रमांक 16 अलीम नगर के पूर्व पार्षद अब्दुल खालिक शेख इब्राहिम ने कॉग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बलवंत वानखडे को पार्टी का जाहिर समर्थन देने की बात प्रकाशित हुई है. इसी तरह 23 अप्रैल को भी प्रभाग क्रमांक 4 जमील कॉलोनी के पूर्व पार्षद अफजल हुसैन मुबारक हुसैन ने बलवंत वानखडे की उपस्थिती में गोल्डन गु्रप धर्मकांटा के कार्यालय में खुद को एमआईएम पार्टी का पदाधिकारी बताकर अपना समर्थन घोषित किया. इसी तरह 22 अप्रैल को 3 पार्षद सहित सादिक अली हारून अली तथा अजमत शाह लड्डु शाह इन कार्यकर्ताओं ने खुद को एमआईएम पार्टी का पदाधिकारी बता कर महाविकास आघाडी को समर्थन देने का समाचार है. जिसका मैं एमआईएम पार्टी का पदाधिकारी होने के नाते जाहिर निषेध करता हुं. इस तरह की जानकारी एमआईएम शहर अध्यक्ष सलाऊद्दीन खान इक्रामुद्दीन खान ने की है. साथ ही कहा है कि सादीक अली व अजमत शाह यह लोगों से पैसो का आर्थिक व्यवहार कर पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रहे है. हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दोदिन ओवैसी व सांसद इम्तियाज जलील ने पार्टी का समर्थन आनंदराज आंबेडकर को दिया है. जिस आदेश का हम पालन कर रहे है तथा उन चारों पार्षदों के विरुध्द निलंबन की कार्रवाई के साथ ही न्यायालयीन प्रक्रिया की कार्रवाई हम कर रहे है.