कोर्ट के आदेश पर धमके तोडू दल को लौटना पडा बेरंग
पता ही नहीं था कहा करनी है कार्रवाई
अमरावती/दि.24– आज कोर्ट के आदेश पर तहसील कार्यालय के अधिकारी, मनपा अतिक्रमण विभाग का तोडू दल विशेष पुलिस बंदोबस्त में कडबी बाजार परिसर के अतिक्रमण पर कार्रवाई करने धमका. लेकिन मौके पर पहुंंचते ही अतिक्रमण कार्रवाई कहां करनी है, इस पर संभ्रम की स्थिति बनी. जिससे इस दल को कार्रवाई किये बगैर ही लौटना पड गया. कार्रवाई दल में शामिल तहसील कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि, पहले शिट नंबर की मोजनी कर कार्रवाई कहा करनी है, यह तय किया जाएंगा. जिसके लिए अर्जदार व गैरअर्जदार यह दोनों पक्षों से भूमि मोजनी के आवेदन लिये जा रहे है. उसके बाद कार्रवाई की दिशा तय होंगी.
इस मामले में सैय्यद अब्बास सैय्यद पिरु ने भूखंड क्रमांक 129 पर अतिक्रमण की शिकायत की थी. उन्होंने मो. सादिक सिद्दीकी पर अतिक्रमण का आरोप किया है. लेकिन आज संबंधित अतिक्रमण निकालने पहुंचे तोडू दस्ते को मो. सादिक सिद्दीकी ने बताया कि, शिकायतकर्ता सैय्यद अब्बास ने भूखंड क्रमांक 129 पर अतिक्रमण करने की शिकायत की है. लेकिन जिस जगह पर उनका ताबा है, वह जगह भूखंड क्रमांक 132 है. यह जवाब सुनकर तोडू दल में शामिल अधिकारियों ने अर्जदार व गैरअर्जदार दोनों से चर्चा कर सबसे पहले भूखंड की मोजनी कर लेने की सलाह दी. दोनों पक्षों ने मोजनी की बात पर अपनी सहमति जताई. तोडू दल के अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा निपटाकर कार्रवाई के लिए बुलाया सारा तामझाम वापिस लौटा दिया. इस कार्रवाई को लेकर इतवारा बाजार परिसर में चर्चा का बाजार गर्म हो गया था.