अमरावती

टोल मुक्ति कृति समिति ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का माना आभार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रविवार को अमरावती जिले के दौरे पर थे. इस समय नांदगांव पेठ टोल विरोधी कृति समिति व मोर्शी, वरुड की जनता व्दारा उनका टोल मुक्त किए जाने पर आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर टोल मुक्त समिति के विशाल तिजारे, प्रा. ंसंजय पांडव, एड. अशीष ताकोडे, योगेश पोहोकार, निलेश गंणथडे, अब्दुल नईम, रजत पांडव, प्रमोद कुचे, प्रदीप बाजड, विक्रम ठाकरे,जीतेंद्र बुरंगे, भैय्यासाहब साबले, भालचंद्र बहुरुपी, मनीष चौधरी, अजीत पठान उपस्थित थे.

Back to top button