* ठाणे की तर्ज पर अमरावती में टोल माफी देने की बात कही
अमरावती/दि.13– राज ठाकरे की दबंगई से डरकर मुख्यमंत्री ठाणेवासियों को टोल माफ करने जा रहे हैं तो ऑटो संगठन के नेता और असली शेर विदर्भ संगठन के अध्यक्ष नितिन मोहोड ने मांग की है कि अमरावतीकरों को भी नांदगांव पेठ टोल से में छूट मिलनी चाहिए. अन्यथा संपूर्ण अमरावतीवासियों को विश्वास में लेकर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
शिवसेना (ठाकरे) नेता नितिन मोहोड़ के अनुसार अमरावती शहर से महज दो किलोमीटर दूर इस टोल बूथ पर अमरावती के लोगों को भारी टोल चुकाना पड़ता है. यह बहुत बड़ा अन्याय है. ठाणे को टोल माफी दी जा रही है तो फिर अमरावतीवासियों से सरकरा की क्या दुश्मनी है. ऐसा प्रतिप्रश्न भी नितिन मोहोड़ ने उपस्थित किया है. मोहोड़ ने कहा है कि तोड़फोड़ की राजनीति से सरकार डरती है तो इस तरह की उग्रता अमरावती में भी हो सकती है. है. नितिन मोहोड ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर सरकार बर्बरता की राजनीति से डरती है, तो ऐसा प्रकोप हर जगह हो सकता है. मोहोड़ ने अमरावती जिला कलेक्टर को इस मांग पर ध्यान देने का अनुरोध किया है. मोहोड़ के अनुसार नांदगांव पेठ स्थित टोल गेट से अमरावती शहर का अंतर केवल 13 किलो मीटर है. फिर भी नांदगांव टोल नाके को पार करने के लिए प्रति कार 120 रुपए का टोल वसूला जाता है. जबकि वापसी में 60 रुपए का टोल वसूल रहे है. यह फास्ट टैग का टोल मूल्य है. कैश में दोगुना टोल वसूला जा रहा है. अनेक वर्षों से अमरावतीवासी बेवजह यह टोल भरने विवश हो रहे है. राजनीतिक दबाव नहीं रहने के कारण अमरावतीवासी यह टोल का भुर्दंड़ भुगत रहे है. इस तरह की स्थिति पूरे महाराष्ट्र व देश में कहीं नहीं है. केवल अमरावतीवासी ही केवल 13 किलो मीटर पर भी टोल भर रहे है. आखिर क्यों? कब तक? अब तो जागो?