1 अप्रैल से टोल टैक्स में होगी भारी-भरकम वृध्दि
कार व वैन के लिए 95 की बजाय 115 रूपये देने होंगे
* भारी वाहनों पर 600 की बजाय 710 रूपये लगेगा टोल
अमरावती/दि.29– आगामी 1 अप्रैल से राष्ट्रीय महामार्ग पर यात्रा करना काफी महंगा सौदा साबित होगा, क्योेंकि महामार्गों पर यात्रा हेतु लगनेवाली टोल टैक्स की दरों में भारी-भरकम वृध्दि होने जा रही है. जिसके चलते अब कार व वैन जैसे वाहनों के लिए 95 की बजाय 115 रूपये तथा भारी वाहनों के लिए 600 की बजाय 710 रूपये का टोल टैक्स लगा करेगा. वही भारी वाहनों की नियमित मासिक पास के लिए अब 20 हजार 60 रूपये की बजाय 23 हजार 665 रूपये का शुल्क अदा करना होगा. साथ ही टोल प्लाझा से 20 किमी की दूरी तय करने हेतु 315 रूपये का शुल्क देकर मासिक पास प्राप्त की जा सकेगी. केंद्रीय भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लिये गये इस फैसले के चलते आगामी 1 अप्रैल से महामार्गों पर यात्रा के दौरान वाहन चालकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पडनेवाला है.
बता दें कि, अमरावती से नागपुर मार्ग पर नांदगांव पेठ के निकट टोल नाका है. जहां से रोजाना हजारोें वाहन आना-जाना करते है. इस टोल नाके पर फिलहाल कार, वैन, जीप व अन्य हलके वाहनों के लिए 95 रूपये का एकतरफा तथा 115 रूपये का दोतरफा टोल टैक्स लगता है. वही 3 हजार 770 रूपये में मासिक पास दी जाती है. इसी तरह ट्रक व बस के लिए 310 रूपये का एकतरफा व 465 रूपये का दोतरफा टोल लगता है. साथ ही 10 हजार 320 रूपये की मासिक पास दी जाती है. इसके अलावा भारी वाहनों के लिए 600 रूपये का एकतरफा व 905 रूपये का दोतरफा टोल टैक्स लिया जाता है और भारी वाहनों को 20 हजार 60 रूपये का शुल्क लेकर मासिक पास दी जाती है. किंतु केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा लिये गये निर्णय के बाद अब इन सभी दरों में पांच फीसद की वृध्दि हो जायेगी. जिसके चलते 1 अप्रैल की मध्यरात्री 12 बजे से सभी तरह के वाहन धारकों को संशोधित दरों के अनुसार टोल टैक्स अदा करना होगा. जिसके तहत कार, जीप व हलके वाहनों को एकतरफा यात्रा के लिए 115 रूपये व उसी दिन वापसी की यात्रा के लिए 170 रूपये अदा करने होंगे. साथ ही हलके वाणिज्यिक वाहन, हलके मालवाहक वाहन व मिनी बस के लिए एक ओर की यात्रा हेतु 180 रूपये तथा उसी दिन वापसी करने पर 265 रूपये का टोल टैक्स अदा करना होगा. साथ ही 5 हजार 915 रूपये की मासिक पास दी जायेगी. इसके अलावा ट्रक व बस के लिए एक ओर की यात्रा हेतु 365 रूपये व उसी दिन वापसी की यात्रा करने पर 550 रूपये का टोल टैक्स अदा करना होगा. साथ ही एक माह के लिए 12 हजार 180 रूपये का शुल्क अदा करते हुए मासिक पास प्राप्त की जा सकेगी. इसके अलावा भारी निर्माण मशीन, खुदाई कार्य करनेवाले उपकरण व बहुआसनी वाहन (3 से 6 आसन) के लिए एक ओर की यात्रा हेतु 560 रूपये, उसी दिन वापसी की दोहरी यात्रा हेतु 845 रूपये का टोल टैक्स देना होगा. वही 18 हजार 750 रूपये का शुल्क अदा कर मासिक पास प्राप्त की जा सकेगी. वहीं सात अथवा इससे अधिक आसन क्षमतावाले यात्री वाहनों व भारी वाहनों के लिए एक ओर की यात्रा हेतु 710 रूपये, उसी दिन वापसी की यात्रा हेतु 1 हजार 65 रूपये का शुल्क अदा करना होगा. साथ ही 23 हजार 365 रूपये अदा करते हुए मासिक पास प्राप्त की जा सकेगी. इसके अलावा स्थानीय निजी वाहनों हेतु केवल फास्टटैग धारकों के लिए एक ओर की यात्रा हेतु 315 रूपये तथा वरूड, मोर्शी व आसपास के क्षेत्रों की ओर जानेवाले अव्यवसायिक कार, जीप, वैन व हलके वाहनों के लिए केवल फास्टटैग धाकरों हेतु एकल यात्रा हेतु 30 रूपये व दोहरी यात्रा हेतु 40 रूपये का टोल अदा करना होगा.
नांदगांव पेठ टोल नाका दरसूची (रूपये)
वाहन एकतरफा यात्रा वापसी की यात्रा मासिक शुल्क
कार/वैन 115 170 3,770
मिनी बस 180 225 5,115
ट्रक/बस 365 550 12,180
मशीन 560 845 18,750
भारी वाहन 710 905 20,060