* आवक घटने से सब्जियों के बढे दाम
अमरावती/दि.24- बारिश का सीजन शुरु होने में विलंब के कारण बाजार में सब्जियों की आवक प्रभावित हुई है. अदरक लगातार नखरे दिखा रही है. अब अदरक के दाम 300 रुपए किलो को पार कर गए हैं. 10 रुपए की अदरक फिलहाल मिलना बंद हो गया है. जबकि फल मंडी से मिली ताजा रेट की जानकारी के अनुसार बैंगनफल्ली और लाल पट्टा आम 60-70 रुपए किलो मिल रहे है. आम विके्रता लोगों से टमाटर और सब्जियां की बजाए आम लेने और छककर आम का रस का लुत्फ उठाने की अपेक्षा रख रहे हैं. देखा जाए तो टमाटर ने अचानक सुर्ख रंग दिखाना शुरु कर दिया है. मार्केट में दाम 80 रुपए किलो हो गए हैं. अभी कुछ दिन यही स्थिति रहने का दावा एक थोक सब्जी विक्रेता ने अमरावती मंडल से बातचीत में किया.
उन्होंने बताया कि, बारिश पखवाडे भर लेट हो गई. वैसे भी मई-जून में आलू, प्याज को छोडकर हरी सब्जियों सहित धनिया, टमाटर, कोभी, मिर्ची सभी के दाम बढ जाते हैं. इस बार आवक प्रभावित हुई है. जिससे पालक भी 40-50 रुपए किलो बिक रहा है. गजानन सब्जी सेंटर के संचालक गजाननराव ने बताया कि, सबसे सस्ती पालक ही है. धनिया भी 120 रुपए किलो हो गया है. 5-10 रुपए का धनिया देना अब फुटकर सब्जी विक्रेता ने मजबूरन बंद कर दिया है. ऐसा ही हाल अदरक का है. 80 रुपए की 250 ग्राम अदरक हो गई है. कुछ रोज पहले 500 रुपए में सप्ताहभर की सब्जी आती थी. उसके लिए अब 800 रुपए गिनने पड रहे हैं. साफ है कि प्रत्येक घर के बजट पर असर हुआ है.
* सब्जियों के दाम
सब्जी दाम (रुपए)
अदरक – 250
धनिया – 100 रु.
टमाटर – 80 रु.
ककडी – 50 रु.
बैंगन – 60 रु.
गिलके – 80 रु.
भिंडी – 70 रु.
लौकी – 30 रु.
शिमला – 80 रु.
मिर्ची – 120 रु.
शेपू – 60 रु.
पालक – 40 रु.
फूलगोभी – 80 रु.
पत्तागोभी – 60 रु.