शहर के प्रमुख मंदिरों के पट बंद
अमरावती-/दि.7 अक्तूबर माह में खंडग्रास सूर्यग्रहण देखने के बाद खगोल प्रेमियों को कल मंगलवार 8 नवंबर को खंडग्रास चंद्रग्रहण देखने का अवसर मिल रहा है. विदर्भ में लगभग आधा से पौन घंटा यह ग्रहण विभिन्न स्थानों पर दिखाई देगा. अमरावती में शाम 5.53 बजे से 6.19 तक ग्रहण का नजारा रहने की जानकारी दी गई है. यहां सभी परंपरागत मान्यताएं मानी जाएगी, ऐसी जानकारी पुरोहित करण महाराज ने दी. देवालय में पट भी बंद रहेंगे. नगर के प्रमुख देवालय अंबादेवी, बालाजी, सतीधाम, रामदेव बाबा मंदिर आदि के पट पूरे दिन बंद रहेंगे. रात्रि 8.30 बजे के बाद नित्य पूजन का कार्य हो सकेगा.
पश्चिमी क्षेत्र में कम
देश के पूर्वोत्तर अर्थात असम, मेघालय, मणिपुर,नागालेंड आदि भागों में 98 प्रतिशत और तीन घंटे तक ग्रहण देखने मिलेगा. पश्चिम भारत में एक घंटा 15 मिनट खंडग्रास चंद्रग्रहण दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार 8 तारीख को दोपहर 1.32 बजे छायाकल्प चंद्रग्रहण शुरु होगा. 3.46 बजे खग्रास ग्रहण शुरु होगा. 5.11 बजे खग्रास ग्रहण समाप्त होगा. 7.26 बजे छायाकल्प चंद्रग्रहण समाप्त होगा.
विदर्भ में चंद्रग्रहण
अमरावती-5.53
नागपुर-5.32
गढचिरोली-5.29
चंद्रपुर-5.33
यवतमाल-5.37
अकोला-5.41