कल अमरावती के 50 धावक दौडेंगे पुणे मैराथन में
अमरावती रोड रनर्स ग्रुप के दिलीप पाटिल की घोषणा

अमरावती/दि. 30 – 38 वीं पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन 2024 भारत की एक प्रीमियम मैराथन प्रतियोगिता है. 1983 से इस प्रतियोगिता में हर स्तर के हजारों धावक हिस्सा ले रहे हैं. पुणे अंतरराष्ट्रीय मैराथन का उपयोग अब सामाजिक संदेशों को फैलाने और चैरिटी के लिए फंड इकट्ठा करने के मंच के रूप में किया जा रहा है. इस मैराथन का मार्ग पुणे के खूबसूरत और ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजरता है और हजारों दर्शक धावकों का उत्साहवर्धन करने के लिए लाइन में खड़े होते हैं. यह पुणे शहर का सबसे प्रतीक्षित रनिंग फेस्टिवल है.
सितंबर 1983 में एक चमकदार रविवार की सुबह को आयोजित पहली पुणे मैराथन में हजारों लोग दौड़ने के लिए इकट्ठा हुए थे. मौज-मस्ती और फिटनेस के लिए. मात्र तीन सालों में यह अंतरराष्ट्रीय खेल कैलेंडर पर एक प्रमुख इवेंट बन गया. ऐसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मैराथन में पहली बार अमरावती रोड रनर्स के 50 से अधिक सदस्य 42.195 किमी की पूर्ण मैराथन और 21.0975 किमी की हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं.
42.195 किमी की पूर्ण मैराथन का आयोजन कल रविवार 1 दिसंबर की सुबह 3 बजे सणस मैदान से शुरू होगा, उसके बाद सुबह 3:30 बजे 21.0975 किमी की हाफ मैराथन. सुबह 6:30 बजे 10 किमी की दौड़ और 7 बजे 5 किमी की दौड़ (पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में) आयोजित की जाएगी. इसके बाद सुबह 7:15 बजे 3 किमी की व्हीलचेयर दौड़ शुरू होगी. प्रतिभागियों की सुरक्षा और किसी भी असुविधा से बचने के लिए पूरी तैयारी की गई है.
इस आयोजन में मुख्य रूप से दिलीप पाटिल, प्रमोद राठौड़, राजेश कोचे, मंगेश पाटिल, अनिल कुरलकर, पंकज तामटे, डॉ. सागर धनोडकर, संदीप बागड़े, अनिल कुंबले, संजय पाटिल, डॉ. नितिन गावंडे, सिट्टू सलूजा, धरम मोटवानी, राधिका दम्मानी, निलेश परतानी, ज्योति परतानी, रूही पिंजानी, अलका जोशी, डॉ. अंजली देशमुख, सोनी मोटवानी, प्रणिता पाटिल, रीटा नरसू, अलका जाजू, ऋजुता फुके, शुभदा दिवान, डॉ. सूरज मढावी, संजय अंबाडकर, मोहन कावरे, मंगेश भालचक्र, दीपमाला सालुंखे, बद्रे प्रदीप, प्रज्वल पाथरे, योगेश लाथाड, राजेश पाटिल, राहुल शेंडे, दिनेश ठाकरे, संजय मेंडसे, प्रवीण जयस्वाल, रितू तलमले, डॉ. भावना सोनटक्के, रितेश कासट, रवी जेधे, रीना मुंधड़ा, डॉ. अमित डाफे, प्राजक्ता पाथरे, चेतन कडू, अतुल कडू, अमन सलूजा, मुकेश मेघानी, आशीष अडवानिकर, सूर्यकांत जगदाले आदि शामिल होंगे.