कल भव्य-दिव्य श्री राम नवमी शोभायात्रा
तैयारी अंतिम चरण में, युवाओं में भारी उत्साह
* 100 दुर्गावाहिनी, 300 बजरंगी बनाएंगे सांकल
* शोभायात्रा के मार्ग किए भगवामय, व्यवसायी भी स्वागत के लिए सुसज्ज
* विहिंप तथा बजरंग दल के आयोजन में जन-जन का सहभाग
अमरावती / दि.29 -हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति द्वारा गुरुवार 30 मार्च को बालाजी प्लॉट स्थित श्री सीतारामबाबा मंदिर प्रांगण से शाम 5 बजे साधु संतों के मार्गदर्शन में भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है. इस शोभायात्रा मेंं प्रमुख आकर्षण जगन्नाथपुरी रथ रहेगा. यह रथ अंबानगरी के रामभक्त खींच सकेंगे तथा शोभायात्रा सामाजिक संदेश देनेवाली झांकियां, ढोलताशा पथक, पारंपारिक दिंडी, संदल, वारकरी दिंडी, शिवकालीन मर्दानी अखाडा, बाल वानरसेना, क्रांतिकारी दुर्गा, डीजे, उज्जैन का झांज पथक तथा प्रभु श्रीराम की भव्य प्रतिमा प्रमुख आकर्षण रहेंगे, ऐसी जानकारी आज यहां आयोजित पत्रकार परिषद में आयोजक चेतन वाटनकर, एड. प्रशांत देशपांडे, डॉ. सुरेश चिकटे, उज्वल बजाज तथा अनुराधा पांडे ने दी.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि मातृशक्ति प्रमुख डॉ. नमिता तिवारी, दुर्गावाहिनी संयोजिका अनुराधा पांडे तथा ऋषीका पिंगले के नेतृत्व में शोभायात्रा दौरान सुरक्षा सांकल बनाकर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. जिसके लिए 100 दुर्गावाहिनी कार्यकर्ता मुस्तैद होगी. ऐसे ही बजरंग दल संयोजक त्रिदेव डेंडवाल व यश त्रिपाठी के नेतृत्व में 300 बजरंगी सुरक्षा प्रदान करेंगे. इस भव्य दिव्य शोभायात्रा में आकर्षक15 झांकियों का समावेश रहेगा. गौरक्षा दल, शिवप्रतिष्ठान हिंदूस्थान, हिंदू हुंकार संगठन, भारत रक्षा मंच, हिंदू जनजागरण समिति, हिंदू महासभा, श्रीराम सेना, केसरी सेना, विश्व मांगल्य सभा, श्री श्री रविशंकर महाराज परिवार, गुुरुदेव सेवा मंडल, वारकरी संप्रदाय, पंतजलि योगपीठ, महानुभाव संप्रदाय, गायत्री परिवार आदि के पदाधिकारी इस शोभायात्रा में बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे. शोभायात्रा मेें शहरवासियों को सहपरिवार शामिल होने का आवाहन शोभायात्रा समिति द्बारा किया गया है.
* राणे और कुरील दंपति को पूजा का मान
पत्रकार वार्ता में यह भी बताया गया कि जातिभेद निर्मूलन की द़ृष्टि से इस वर्ष पूजा में विशेष यजमान निमंत्रित किए गए है. इस बार यह सौभाग्य विष्णू बापूराव राणे दंपत्ति व संतोष आयोध्या कुरील दंपत्ति को प्राप्त हुआ है. दोनों परिवार सामान्य परिवारे है. कुरील दंपत्ति वडाली परिसर में अपनी छोटी कैन्टीन चलाते हैं तथा विष्ण राणे एक मोची के रूप में अपना जीवन यापन कर रहे हैं. कल गुरुवार को दोपहर 4.30 बजे बालाजी प्लॉट सीतारामदास बाबा मंदिर प्रांगण में रमादरबार का पूजन के बाद राजकमल चौक पर हनुमान चालीसा पठन और भगवान श्रीराम की आरती सकल हिंदू समाज द्वारा की जाएगी.
* शोभायात्रा के लिए विविध समितियों का गठन
शोभायात्रा शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए विविध समितियों का गठन किया गया है. इस शोभायात्रा समिति के कार्याध्यक्ष डॉ.रवि भूषण, उपाध्यक्ष राजीव भेले, सचिव सुरेश चिकटे, सहसचिव डॉ.सतीश डहाके, प्रा.अजय बोंडे, कोषाध्यक्ष सीए उज्जवल बजाज, सहकोषाध्यक्ष जॉनी जयसिंघानिया, कन्हैया मित्तल, संयोजक सिद्धू सोलंकी, संयोजिका अनुराधा पांडे, मयूर दोडके, निषाध जोध, कार्यकारिणी सदस्य संतोष गहरवार, सुनील खराटे, सचिन डाफे, शक्तिसिंह राठोड, रितेश शिरभाते, अजितपाल मोंगा, स्वागत सिमिति के चेतन गावंडे, नितीन कदम, विशाल कुलकर्णी, पूजा समिति के विजय चाकर, कार्यालयीन समिति के जयप्रकाश अग्रवाल, श्रीकांत सावले, प्रचार प्रमुख सागर व्यास, सुमित जैन, रोशन गौड, शिवम नागझिरकर, दिलीप जवंजाल, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल अध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष डॉ.संजीवनी पचलोरे, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल, मंत्री चेतन वाटनकर, सहमंत्री धर्मेंद्र गुप्ता, सहमंत्री मयूर जयस्वाल आदि अनेकानेक गणमान्य शोभायात्रा को भव्य-दिव्य बनाने प्रयासरत हैं.
* जगह-जगह होगा स्वागत
शोभायात्रा की शुरुआत शाम 5 बजे होगी. यह शोभायात्रा बालाजी प्लॉट, राजापेठ, राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, जवाहर गेट, साबनपुरा मार्ग, गांधी चौक, श्री गजानन महाराज मंदिर वकील लाइन मेंं परिपूर्ण होगी. शोभायात्रा मार्ग में घरों और प्रतिष्ठानों के सामने दीप जलाकर, रंगोली निकालकर तथा शरबत बांटकर और पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया जाएगा.
* जगन्नाथ पुरी रथ विशेष आकर्षण
इस बार राम नवमी शोभायात्रा में जगन्नाथपुरी रथ विशेष आकर्षण रहेगा. इस रथ को कोई घोडा, प्राणी या गाड़ी नहीं बल्कि श्रीराम भक्त ही खीचेंगे. उज्जैन का प्रसिद्ध झांज पथक यात्रा के साथ कदम ताल करेंगा. इसके अलावा शिवकालीन मर्दानी अखाडा, क्रांतिकारी दुर्गा, वारकरी दिंडी, ढोल ताशा पथक, समाज को संदेश देने वाली अनेक झांकिंयों के साथ नामांकित डीजे, घोड़े, हरिपाठ मंडल, साहसी खेलों का प्रदर्शन आदि का समावेश रहेगा.