अमरावती

कल भव्य जगन्नाथ रथयात्रा

9 दिन ससुराल में रहेंगे भगवान

* रंगारी गली से दोपहर 4 बजे जयकारा
अमरावती/दि.19- शहर के भगवान जगन्नाथ के एकमात्र मंदिर जवाहर गेट के अंदर रंगारी गली में आज दिनभर रथयात्रा की तैयारी जारी रही. कल मंगलवार 20 जून को दोपहर 4 बजे लकड़ी के रथ में यह यात्रा निकाली जाएगी. भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा की प्रतिमाएं गाजे-बाजे से भाविक स्वयं रथ खींचकर रथयात्रा निकालेंगे और भगवान को ससुराल अर्थात जनकपुर पहुंचाएंगे. मालवीय चौक के पास जनकपुर स्थित है. वहां 9 दिनों तक भगवान की विशेष मनुहार मानमनवार होगी. उपरांत आषाढ़ी एकादशी अर्थात गुरुवार 29 जून को दोपहर 4 बजे जनकपुर मालवीय चौक से वापसी की रथयात्रा का आयोजन रहेगा. ऐसी जानकारी जगन्नाथ भाविकों ने दी. उल्लेखनीय है कि पूरी धाम में भगवान जगन्नाथ की विश्वविख्यात रथयात्रा निकाली जाती है. अमरावती में भी अनेक दशकों से रथयात्रा का अनवरत आयोजन होता रहा है. पहले जाने माने कार्यकर्ता अशोक जोशी रथयात्रा का संयोजन बखूबी करते थे. उल्लेखनीय है कि इस्कॉन मंदिर की अमरावती और कौंडण्यपुर दोनों स्थानों पर सुबह के सत्र में रथयात्रा का आयोजन है.

Related Articles

Back to top button